By  
on  

श्रद्धा कपूर के जन्मदिन के मौके पर 'साहो चैप्टर 2' से उठेगा पर्दा

श्रद्धा कपूर के जन्मदिन के मौके पर, साहो टीम अपनी आने वाली फिल्म के एक नए कंटेंट से पर्दा उठाने को लेकर न केवल एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बल्कि ऑडियंस को भी आश्चर्यचकित कर चुकी है.

इससे पहले, साहो के मेकर्स ने प्रभास के जन्मदिन पर चैप्टर 1 की कुछ झलक दिखाई थी. अब, साहो टीम ने श्रद्धा कपूर के जन्मदिन पर एक विशेष यूनिट जारी करके फिल्म से जुडी और अधिक जानकारी देने की योजना बनाई है.

बाहुबली फ्रेंचाइजी की शानदार सफलता के बाद, प्रभास को फिर से पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं. ऐसे में आपको बता दें कि प्रभास और श्रद्धा कपूर की यह नई जोड़ी न केवल जनता बल्कि वर्गों को भी लुभाती है. ऐसे में श्रद्धा कपूर ने अपने ट्विटर पर हाल ही में अपनी फिल्‍म 'साहो' से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में श्रद्धा लिखा है "जल्‍दी ही उनके जन्‍मदिन ( 3 मार्च 2019) के मौके पर फिल्‍म के कुछ और शेड्स देखने को मिलेंगे."

https://twitter.com/ShraddhaKapoor/status/1100335231528124416

'साहो' 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. तीन भाषा में रिलीज होने वाली यह फिल्म 300 करोड़ जैसे बड़े बजट में बनाई जा रही है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive