By  
on  

पाकिस्तान से बदला लेने के बाद जॉन अब्राहम ने याद की 1971 की जीत

बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम देशभक्ति से जुड़ी एक और फिल्म 'रॉ' में नजर आने वाले हैं. बता दें कि इस फिल्म का टीज़र रिलीज कर दिया गया है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. जिसके बाद जॉन ने हालही में एक टीजर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है "पाकिस्तान के सरेंडर करने की कहानी, भारत की जीत और बांग्लादेश की आजादी की कहानी."

बता दें कि जॉन की फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इस फिल्म में आपको 1971 की लड़ाई और 13 दिन चली इस लड़ाई में 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों के भारतीय सेना के सामने सरेंडर करने की झलक हमें देखने मिलेगी.

https://twitter.com/TheJohnAbraham/status/1099986306459873280

एक सच्ची कहानी पर आधारित होने के कारण रोमियो अकबर वाल्टर के स्टार कास्ट ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. जॉन के अलावा, फिल्म में जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं. “रॉ “रॉबी ग्रेवाल द्वारा डायरेक्ट की गयी फिल्म है, जो इस 12 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है.

Author

Recommended