पकिस्तान पर भारत की एयर सर्जिकल स्ट्राइक-2 के बाद से ही हाल में रिलीज हुई देशभक्ति फिल्म 'उरी' की डिमांड बढ़ने लगी है. ऐसी ख़बरें हैं कि इस फिल्म को लोग टोरेंट से दनादन डाउनलोड करने की कोशिशें कर रहे हैं. आपको बता दें कि, 'उरी' में सेना के कैम्प पर हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. यह फिल्म उसी वास्तविक घटना पर आधारित थी.
आपको बता दें कि विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस में कमाई एक नया ही आयाम लिखा है. विक्की कौशल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में चौथा हफ्ता पूरा कर लिया है. बड़े पर्दे पर फिल्म ने 11 जनवरी को दस्तक दी थी. फिल्म ने अपने रिलीज के 28 दिन में ही 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर ली है.
फिल्म का फेमस डायलॉग- 'हाउ इज द जोश' आज भी दिन भर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. दरअसल, पाकिस्तान पर हुए ज़बरदस्त हमले के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर जश्न मनाते नज़र आये और फिल्म 'उरी' के डायलॉग 'हाउ इज द जोश' के माध्यम से लोगों ने अपनी ख़ुशी का इज़हार किया.