By  
on  

भारत के एयर स्ट्राइक से घबराए पाकिस्तानी कलाकार, युद्ध न होने की मांग की

26 फरवरी की सुबह 3. 45 मिनट पर भारतीय वायुसेना के जाबांज ऑफिसर्स ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी संघठन जैश- ए- मोहम्मद के कई ठिकानो को विध्वंस कर दिया. सुबह से ही भारत के न्यूज़ चैनलों पर भारतीय वायुसेना के पराक्रम की वाहवाही की जा रही है लेकिन पाकिस्तान है कि माने को ही तैयार नहीं कि भारतीय वायुसेना के ऑफिसर्स ने पाकिस्तान को LOC पार करके बालाकोट में 1000 किलोग्राम बम गिराकर 200- 300 आतंकियो का सर्वनाश कर दिया.

सोशल मीडिया पर भारत के कई कलाकारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कलाकारों की भी प्रतिक्रिया आई है. माहिरा खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'इससे बुरा कुछ नहीं.' युद्ध करना सबसे बड़ी मूर्खता है. समझदार बनों. पाकिस्तान जिंदाबाद. माह‍िरा खान ने ये ट्वीट पाकिस्तान की लेख‍िका और पूर्व पाकिस्तान प्रधानमंत्री जुलफ‍िकार अली भुट्टो की पोती फात‍िमा भुट्टो के ट्वीट पर कमेंट करते हुए किया. फात‍िमा ने ट्वीट में ल‍िखा था, इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है कि लोग युद्ध को चीयर कर रहे हैं.

https://twitter.com/TheMahiraKhan/status/1100387358573248513

इसके बाद 'सनम तेरी कसम' की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने कहा, 'युद्ध में कोई विजेता नहीं होता. यह समय है इंसानियत समझने का. मीडिया को यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि बात को सही तरीके से रखे. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम शांति बनाए रखे. मैं शांति की प्रार्थना करती हूं.

https://twitter.com/MawraHocane/status/1100366291293081600

फहद मुस्तफा ने ट्वीट कर लिखा, 'जंग यह नहीं बताता कि कौन सही है, जो सिर्फ बचा हो. जुंग को न कहो.'

https://twitter.com/fahadmustafa26/status/1100360242955800576

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive