By  
on  

शाहरुख खान के गिफ्ट को आमिर खान ने इस वजह से 5 साल तक नहीं खोला

पिछले हफ्ते आमिर खान ने मुंबई में नैसकॉम की वार्षिक तकनीक और नेतृत्व शिखर सम्मेलन में भाग लिया था. इवेंट के दौरान, आमिर ने आईटी, घृणा, जैन धर्म आदि जैसे अलग अलग टॉपिक्स पर बात की. ऐसे में आमिर खान ने एक मजेदार घटना भी शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे टेक्नोलॉजी और वह एक दूसरे से अलग हैं. आमिर खान ने इस दौरान खुद को टेक चैलेंज्ड इंसान भी कहा.

करीबी दोस्त शाहरुख खान से जुडी एक घटना के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा "साल 1996 में मैं और शाहरुख अमेरिका और लंदन में एक साथ में एक शो कर रहे थे. शाहरुख को उस समय भी टेक्नोलॉजी की बहुत अच्छी जानकारी थी. उस समय एक नया कंप्यूटर आया था तोशिबा. तो शाहरुख ने मुझे कहा कि वो लेटेस्ट कंप्यूटर है और मैं उसे ले रहा हूं और मुझे लगता है कि तुम्हें भी यह खरीदना चाहिए."

कंप्यूटर चलाने की ज्यादा जानकारी न रखने वाले आमिर खान ने शाहरुख खान से कहा 'मुझे कंप्यूटर की जरूरत नहीं है. शाहरुख ने मुझे बहुत समझाया तो मैंने कहा ठीक है, जो कंप्यूटर तू अपने लिए लेगा वही तू मेरे लिए भी ले लें. शाहरुख गया और दो लैपटॉप लेकर आ गया. मैं उस लैपटॉप को भारत लेकर आ गया, लेकिन मैंने उस कंप्यूटर को 5 साल तक खोला ही नहीं.'

आमिर ने बातो बातो में यह भी बताया कि एक बार उनके मैनेजर ने उस लैपटॉप को इस्मेताल करने के लिए मांगा, आमिर ने उसके लिए हां कह दिया लेकिन वह चला ही नहीं. आमिर ने यह भी बताया कि उन्हें अभी भी लैपटॉप आता, अगर उन्हें लैपटॉप पर फिल्म देखनी होती है तो उन्हें किसी न किसी से मदद लेनी पड़ती है.

क्लिक कर देखें वीडियो:

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive