By  
on  

#MeToo पर बन रही फिल्म में काम करने के सवाल पर आलोकनाथ ने दिया यह जवाब

भारतीय सिनेमा के टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में संस्कारी बाबूजी का किरदार निभानेवाले आलोकनाथ की छवि उस समय दागदार हो गई जब पिछले साल अक्टूबर में प्रोड्यूसर और लेखिका विंता ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया. विंता द्वारा आलोकनाथ पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स (CINTAA) ने उनपर काम करने के लिए पाबंदी लगा दी.

1 मार्च की सुबह यह खबर आई कि आलोकनाथ को नई फिल्म मिल गई है, जिसका नाम 'मैं भी' (MeToo ) है. 62 वर्षीय आलोकनाथ से जब इस खबर की पुष्टि के लिए संपर्क किया तो उन्होंने कहा, इस समय मैं कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं. यह वह फिल्म है जिसकी शूटिंग मैंने कुछ समय पहले की थी.' अभिनेता ने आगे कहा, 'क्या कोई परेशानी है. तुम दुखी नजर आ रहे है, यह जानकर कि मैं फिल्म कर रहा हूं. यह निर्माताओं के लिए एक छोटा सा रोल है, इसे रिलीज हो जाने दो.'

अभिनेता खालिद सिद्दीकी जो नासिर खान के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभा रहे है, बताया कि आलोकनाथ एक जज का रोल निभा रहे है, जो फिल्म के अंत में भाषण देते हैं कि किस तरह यौन शोषण गलत है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive