भारतीय वायुसेना ने पकिस्तान के ऊपर एयर स्ट्राइक करते हुए पुलवामा अटैक का बदला लिया था, लेकिन इसी दौरान भारतीय आईएएफ विंग कमांडर अभिनंदन पकिस्तान के गिरफ्त में आ गए थे. जब से ये खबर आई थी आम आदमी से बॉलीवुड तक हर कोई अभिनंदन की वापसी के लिए दुआ कर रहा था. गुरुवार को पकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर इमरान खान ने ये घोषणा की थी कि शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को वापस सौप दिया जायेगा.
ये खबर सुनते ही भारतीय जनता के साथ बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी ख़ुशी सोशल मीडिया पर जाहिर करने की शुरुआत कर दी थी. फिल्मकार करण जौहर ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘हम आपकी बहादुरी को सलाम करते हैं, वेलकम बैक होम अभिनंदन.’
https://twitter.com/karanjohar/status/1101365155458359296
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि ‘आपके लौटने की सभी प्रतीक्षा कर रहें हैं . आप पर हम सभी को बहुत ज्यादा गर्व है. भारत के वीर पुत्र को सलाम,वेलकम होम अभिनंदन.’
https://twitter.com/emraanhashmi/status/1101357513621061633
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी ट्विटर का सहारा लेते हुए विंग कमांडर का ह्रदय से धन्यवाद प्रकट करते हुए लिखा कि ‘प्यारे अभिनंदन ! आपका भारत की धरती पर एक बार फिर से अभिनंदन है. हम सबको समय समय पर साहस, धैर्य, विश्वास, गर्व और गौरव वाली जीती जागती मिसाल की ज़रूरत पड़ती है. विपरीत परिस्थितियों में आपके व्यक्तित्व ने हमें वो दिखाया. उसके लिए 130 करोड़ भारतवासियों की तरफ़ से धन्यवाद.जीते रहो.’
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1101337315618840576