27 फरवरी, बुधवार की सुबह हवाई युद्ध के दौरान भारत के एक विमान में आग लग गई. पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ने पैराशूट की मदद से जमीन की तरफ छलांग लगाई. दुर्भाग्य से वह पाकिस्तान में जा उतरे, जिसके बाद पाकिस्तान आर्मी ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर और भारत सरकार पकिस्तान सरकार पर अभिनंदन को सकुशल लौटाने की मांग करने लगी.
28 फरवरी, गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में घोषणा की कि शुक्रवार की दोपहर तक वाघा बॉर्डर के रास्ते अभिनंदन की घर वापसी हो जाएगी. इमरान के इस फैसले के बाद इंटरनेट पर पाकिस्तान के लोग नहीं बल्कि भारत के भी लोग उनकी तारीफ करने लगे. अभिनेत्री पायल रोहतगी को इमरान की तारीफ़ करना पसंद नहीं आया. 'पायल ने तारीफ़ करने वाले पत्रकारों को पाकिस्तान प्रेमी और फेमिनिस्ट करार दिया. पायल ने एक ट्वीट में कहा, 'मैं पीओके, हाफिज सईद, मसूर अजहर की मांग करती हूं. मैं कश्मीर मुद्दे को पूरी तरह हल करने की मांग करती हूं. मैं आतंकवाद को ख़त्म करने की दिशा में कार्रवाई करने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री को शुक्रिया देती हूं.'
https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1101303760465195009
दूसरे ट्वीट में पायल ने सोनम को नकली हिंदू बताया. उन्होंने लिखा, 'मैं अपने प्रधानमंत्री पर विश्वास करती हूं. जो इंसान भगवतगीता के लॉन्च के दिन #BalakotStrike करवा सकता है. जिहादी पाकिस्तानी पे, जो JEM जैसी आतंकवादी को शरण देते है वो इंसान धर्म के मार्ग पे है. Sonam Kapoor जैसे नक़ली हिंदू को क्या पता वो तो लहोरि product हैं #Modi4NewIndia.'
https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1101340206677012480
पायल ने सोनम की बेस्ट फ्रेंड स्वरा भास्कर पर भी निशाना साधा. एक कट्टर हिंदू कभी भगवान् राम के नाम पर बम नहीं फेंक सकता. न ही अल्पसंख्योंका संहार किया. न ही बच्चों के बलात्कारियों का समर्थन किया. वार्ना भारत में अल्पसंख्यक सिमटकर रह जाते. स्वरा आंटी की बेस्ट फ्रेंड सोनम को बॉयकॉट कर देना चाहिए.
https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1101048660933017602
पायल का यह ट्वीट सोनम के उस ट्वीट के बदले था, जिसमें उन्हें एंटी हिंदू कहा गया था. सोनम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'पाकिस्तान में कुछ कट्टर मुसलमान हैं तो भारत में भी कुछ कट्टर हिंदू हैं जो नफरत की भाषा बोलते हैं, और दोनों में दूसरे पक्ष के लिए सहानुभूति की कमी है. दोनों ही युद्ध चाहते हैं और उन्हें इसके परिणाम के बारे में कोई चिंता नहीं है. हर जगह आम इंसान है जो अमन के माहौल में सुकून से रहना चाहता है. अपनी नौकरी करना चाहता है और बच्चों का अच्छे से पालन पोषण करना चाहता है.'