By  
on  

शेखर कपूर ने शेयर की अपने परिवार के साथ घटी पार्टीशन के वक्त की भयावह स्टोरी

भारतीय हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक शेखर कपूर ने अपनी फिल्मों से ना केवल बॉलीवुड बल्कि विदेशों में भी काफी लोकप्रिय हैं. इस वक्त निर्देशक शेखर कपूर अपने फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट की वजह से सुर्ख़ियों में आएं हैं.

आपको बता दें कि निर्देशक शेखर कपूर ने ट्विटर का सहारा लेता हुए एक कहानी बयां की है, ये कोई फ़िल्मी कहानी नहीं है बल्कि बंटवारे दौरान उनके  परिवार के साथ घटी भयानक कहानी को सोशल मीडिया के माध्यम से पेश करने की कोशिश की है.

https://twitter.com/shekharkapur/status/1101073821505851392

निर्देशक शेखर कपूर ने बताया कि बंटवारे का दर्द लाखों लोगों की तरह उनके परिवार को भी झेलना पड़ा था. ट्वीट करते हुए उन्होंने बताया कि उनका जन्म लाहौर में हुआ था जो कि अब पाकिस्तान में पड़ता है. आगे निर्देशक ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें और उनकी बहनों को अपने शरीर के नीचे छिपाकर लाया था.

https://twitter.com/shekharkapur/status/970140931402883072

आगे शेखर ने बताया कि उस वक्त मां ने मरे हुए होने की एक्टिंग करते हुए ट्रेन में सफ़र किया था. शेखर ने ये भी बताया कि पार्टीशन के दौरान 10 लाख से ज्यादा लोग मारे गए थे. आपको बता दें कि निर्देशक शेखर कपूर ने भी आईएएफ विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के लिए सोशल मीडिया पर अपनी आवाज़ बुलंद की है.

https://twitter.com/shekharkapur/status/1101050382929838081

Recommended

PeepingMoon Exclusive