बेटी आदिरा के जन्म (2015)के बाद रानी मुखर्जी ने फिल्मों से लंबा ब्रेक ले लिया. तीन साल बाद 2018 में उन्होंने 'हिचकी' से वापसी की. आदिरा के जन्म ने उनके जीवन को पूरा कर दिया है. डीएनए की खबर के अनुसार मातृत्व के बाद फिर से काम करने की बात पर रानी ने कहा, 'जब आदिरा का जन्म हुआ तो मैं घर पर बहुत खुश रहती थी. मेरे पति आदित्य थे जिन्होंने मुझे फिर से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. मां बनने के बाद कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए महिलाओं को थोड़ा सा धक्का देने की जरुरत है. मुझे ऐसे लगता था कि फिलहाल मुझे अपने बच्ची के साथ रहना है. धीरे धीरे बच्चे बड़े होते है और स्कूल जाने लगते है, फिर आप सोचते है कि 'अब मैं क्या करूं.'
अभिनेत्री ने यह भी कहा कि मां बनने के बाद फिर से काम पर लौटने में महिलाओं को किसी किस्म की शर्मिंदगी नहीं होनी चाहिए. यह भी जीवन में जरुरी है खुद को ब्रेक देने के लिए और बच्चे की परवरिश के लिए. हम मां हैं, इसलिए फिर से करियर की शुरुआत करने के लिए शर्मिंदगी उठाने की जरुरत नहीं है.
रानी के लिए चीजें पहले जैसी नहीं है. आदिरा भी अब समझने लगी है कि मम्मी मेटिंग और काम के सिलसिले में बाहर जाती है. मुझे लगता है कि जब बच्चें यह समझने लगते है कि उनके अच्छे भविष्य के लिए मां- बाप कितनी मेहनत करते है तो उन्हें भी चीजों की कद्र होती है.