By  
on  

सोनाली ने कहा, कैंसर की बात सुन मनोचिकित्सक के पास गई थी, सर्जरी के बाद हुआ 20 इंच लंबा निशान

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाने वाली एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे लम्बे समय से कैंसर का इलाज करा कर हाल ही में न्यूयॉर्क से लौटी हैं.हाल ही में दिल्ली में पहुंची सोनाली ने अपनी बीमारी को लेकर काफी सारी बातें शेयर कीं और साथ ही यह भी बताया कि आखिर इस बीमारी की वजह से उनकी मेंटल हेल्थ पर कैसे असर पड़ा.

सोनाली ने कहा कि जब उन्हें इस बात का भरोसा नहीं हो रहा था कि उन्हें कैंसर है तो वह न्यूयॉर्क में एक मनोचिकित्सक के पास गईं.सोनाली कहती हैं-मुझे लगा पता मुझे क्या हो रहा है,मैं नेगेटिव इन्सान तो नहीं हूं,मेरे मन में तो कई पॉजिटिव विचार हैं फिर क्यों मैं इतना बुरा फील कर रही हूं.तब मनोचिकित्सक ने मुझे समझाया कि सोनाली कैंसर तो वायरस या जेनेटिक्स के कारण होता है अगर कैंसर विचारों की वजह से होता तो मैं तो सबसे धनवान व्यक्ति होता क्योंकि मैं तो विचारों के साथ डील कर सकता हूं.तब मुझे थोड़ा हल्का लगा और मुझे विश्वास हुआ कि मैं इस स्थिति से निपट सकती हूं.

किसी बीमारी के लगने के पीछे यह नहीं सोचना चाहिए कि हमने कुछ गलत किया है तभी हमें यह बीमारी मिली.सोनाली ने आगे यह बताया कि कैंसर इस कदर फैल चुका था कि डॉक्टर्स ने उसे शरीर से अलग करने के लिए सर्जरी की.मेरी कमर में 20 इंच लंबा निशान हो गया है.जब मैं सर्जरी के लिए जा रही थी तो काफी हाइपर हो गई थी क्योंकि मुझे पता नहीं था कि मैं वापस आऊँगी या नहीं.तब मेरी बहन में मुझे हग किया,मैंने उसे कहा तुम ड्रामेटिक मत बनो,मैं वापस आने वाली हूं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive