
दरअसल,भंसाली मशहूर कवि साहिर लुधियानवी और लेखिका अमृता प्रीतम के बीच पर एक फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं.एक ट्रेड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, कई एक्टर्स के नामों पर विचार करने के बाद भंसाली अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के नाम पर मोहर लगा दी है.अगर ऐसा होता है तो अभिषेक-ऐश्वर्या की साथ में यह नौवीं फिल्म होगी.उन्होंने 2010 में आई मणि रत्नम की रावण के बाद साथ में कोई फिल्म नहीं की.
बता दें कि इसके पहले भी ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन एक साथ तीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जिसमें ‘कुछ ना कहो’ और ‘गुरु’,धूम 2 भी शामिल है.पिछले दिनों उनके फिल्म गुलाब जामुन में साथ काम करने की ख़बरें थीं लेकिन यह फिल्म डब्बाबंद हो गई क्योंकि दोनों को ही फिल्म की स्क्रिप्ट में कई बार बदलाव करने के बाद भी पसंद नहीं आई.