विकी कौशल की पिछली फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' अब भी सिनेमाघरों में अपनी रौनक बनाए हुए है. विकी अगली फिल्म के लिए भी तैयार है. शूजित सरकार की अगली फिल्म में विकी फ्रीडम फाइटर उधम सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
विकी की कास्टिंग को लेकर निर्देशक ने कहा, 'अगर आप विकी के ट्रैक रिकॉर्ड को देखेंगे तो उनकी फिल्मों को लेकर चॉइसेस अच्छी रही है. मैं एक ऐसा एक्टर छाता था, जो फिल्म के लिए अपना दिल और आत्मा दे दे. साथ ही विकी पंजाबी है और फिल्म भी पंजाबी फ्रीडम फाइटर पर आधारित है. बता दें, पहले इस फिल्म में इरफ़ान खान को कास्ट किया जाना था. फिल्म के लिए उन्हें फाइनल कर लिया गया था. कैंसर के इलाज के बाद यह उनकी कमबैक फिल्म होनेवली थी.
शूजित सरकार ने कहा इरफान उछलने लगे थे उधम सिंह की स्क्रिप्ट सुनकर
कौन थे शहीद उधम सिंह
26 दिसंबर 1899 को पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम गांव में जन्मे उधम सिंह ने जलियावाला बाग में हुए नरसंहार का बदला लेने की प्रतिज्ञा की थी, जिसे उन्होंने नरसंहार कांड के 21 साल बाद खुद अंग्रेजों के घर में जाकर पूरा किया.
1924 में उधम ग़दर पार्टी से जुड़े और विदेश गए. 1927 में भारत लौटकर गिरफ्तार हुए और पांच साला की सजा हुई. 1931 में जेल से रिहा होने के बाद 1934 में लंदन जा पहुंचे. 30 मार्च 1940 को जलियावाला बाग़ के आरोपी दायर की हत्या की.
ऐसी धारणा है कि उधम सिंह ने जनरल डायर को मारकर जलियावाला बाग हत्याकांड का बदला लिया था लेकिन भारत के इस सपूत ने डायर को नहीं बल्कि माइकल ओडवायर को मारा था, जो अमृतसर में बैसाखी के दिन हुए नरसंहार के समय पंजाब प्रांत का गवर्नर था. ओडवायर के आदेश पर ही जनरल डायर ने जलियावाला बाग में सभा कर रहे निर्दोष लोगों पर अंधाधुन गोलियां बरसाई’ थीं. उधम सिंह इस घटना के लिए ओडवायर को जिम्मेदार मानते थे.
शूजित सरकार की बायोपिक फिल्म उधम सिंह से इरफान खान की होगी दमदार वापसी
इतिहासकारों के अनुसार उधम सिंह सर्वधर्म समभाव के प्रतीक थे और इसीलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर राम मोहम्मद आजाद सिंह रख लिया था जो भारत के तीन प्रमुख धर्मों का प्रतीक है.