By  
on  

पत्रकार अमीश देवगन ने अभिनेत्री हुमा कुरैशी को किया ट्विटर पर ग्रिल

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हुमा कुरैशी जो अपने किरदार की वजह से कम और अपने वाक्तव्य की वजह से ज्यादा सुर्ख़ियों में  बनी रहतीं हैं, एक बार फिर से अपने ट्वीट की वजह से खबरों में आ रहीं हैं.

आपको बता दें कि अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने पुलवामा अटैक और एयर स्ट्राइक के बाद एक ट्वीट किया था जिसमे कहा गया था कि ‘मैं इस देश की बेटी हूं,और इस बात पर मुझे गर्व है पर वार की सोच के साथ भी मैं नहीं हूं, और ऐसी टीवी रिपोर्टिंग के साथ भी नहीं जैसी हो रही है.’

इसका जवाब देते हुए नेटवर्क 18 के एंकर और पत्रकार ने अमीश देवगन ने हुमा कुरैशी को जवाब दिया है कि ‘वो हमारे जवानों को मारेंगे और हम शांत रहेंगे,ये नया भारत है,ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी.’

एक तरह से हुमा कुरैशी और अमीश देवगन के बीच में ट्विटर वार की शुरुआत हो गयी है इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा कि ‘सर आप पर शर्म आ रही है, मैं सिर्फ थोड़ा समझदारी और शांति की  बात कर रहीं हूं और आप बात को घुमा रहे हो,और आप ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हो जैसे मैं आतंकवाद के साथ हूं, आप पत्रकार हो,और आपको पत्रकार की तरह होना भी चाहिए.’

https://twitter.com/AMISHDEVGAN/status/1103503951931105280

बता दें कि इस ट्वीट के बाद तो अमीश देवगन ने अभिनेत्री हुमा कुरैशी को ट्विटर में ग्रिल करने वाला ट्वीट कर दिया उन्होंने लिखा कि ‘देखिये पब्लिसिटी की बात कौन कर रहा है,ये बात करके आप अपने आपको एक्सपोज कर दी हैं, कृपया आतंकवाद के खिलाफ खड़े हो जाइये, वार के खिलाफ नहीं, अपनी पीआर टीम को बोलिए मेरा पहला ट्वीट आपको समझाएं.’

Recommended

PeepingMoon Exclusive