By  
on  

Women's Day Special: दीपिका से लेकर गौरी तक यह हैं बॉलीवुड की सबसे सफल महिलाएं

दुनिया बदल रही है आज की तारीख में महिला और पुरुष में कोई फर्क नहीं है ऐसे में बॉलीवुड क्यों पीछे रहे. बता दे कि बॉलीवुड में महिलाएं हर तरह से अपनी जगह बना चुकी हैं. एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन और फिल्में प्रोड्यूस करने तक महिलाओं ने अपना लोहा मनवाया है, ऐसे में आज 'वुमंस डे' के खास मौके पर चलिए आपको बॉलीवुड की उन खास महिलाओं के बारे में बताते हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह और पहचान बनाई है.

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की देसी गर्ल के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हिंदी से लेकर इंग्लिश फिल्मों तकअपनी अलग पहचान बना ली है. साल 2000 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की विनर प्रियंका आज की तारीख में एक सफल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं. प्रियंका ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'थमिजान' से की थी. जिसके बाद उन्हें साल 2003 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'अंदाज' में देखा गया था.

बता दें कि उन्हें कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी देखा गया है, जिसमे से 'क्वांटिको' के सभी सीरीज ने खूब शुर्खिया बटोरी थी. फ़िलहाल की बात करें वह हॉलीवुड फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' के रिलीज की तैयारी कर रही हैं. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि प्रियंका ने जो मुकाम हासिल किया है वह शायद ही कोई और बॉलीवुड स्टार हासिल कर पाएगा.

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज की तारीख में इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. दीपिका ने अपने 12 साल के करियर में वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसके लिए लोग अक्सर सपने देखते रहते हैं. दीपिका ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' से की थी. जिसके बाद दीपिका को शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म 'ओम शांति ओम' में बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने का मौका मिला. फिल्म साल की हिट फिल्मों में से एक थी, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मूड कर नहीं देखा. बता दें कि दीपिका देसी ही नहीं बल्कि विदेशी फिल्मों में भी अपनी खूबसूरत और एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं. दीपिका को जानेमाने हॉलीवुड एक्टर विन डीजल के साथ 'ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में देखा गया था. इसके अलावा आप यह बात जानते होंगी कि दीपिका बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म 'पद्मावत' के लिए फिल्म के मेल एक्टर्स से ज्यादा फीस ली थी.

करीना कपूर खान

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं करीना कपूर खान. करीना कपूर खान अपनी शादी के बाद भी फिल्मी जगत में एक अलग पहचान रखती हैं. करीना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत जेपी दत्ता की रिफ्यूजी से की थी. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. शादी के बाद भी आज की तारीख में करीना बॉलीवुड फिल्म मेकर्स की सबसे पहली पसंद में से एक हैं. करीना के साथ हर कोई फिल्म बनाना चाहता है. हाल ही में तैमूर के जन्म के बाद करीना ने फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के साथ बॉलीवुड में अपनी वापसी की थी. आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि करीना कपूर खान की यस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई जिसके बाद करीना अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्यूज़' में जल नजर आने वाली है.

अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेसेस में से एक अनुष्का शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी जिसके बाद उन्हें साल 2008 में शाहरुख खान की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में देखा गया था. शाहरुख खान अनुष्का शर्मा स्टारर यह फिल्म साल की हिट फिल्मों में से एक थी. आज की तारीख में अनुष्का शर्मा एक ऐसी एक्ट्रेस बन गयी हैं, जिनके साथ हर फिल्म मेकर काम करना चाहता है. अपनी सफल फिल्मी करियर के साथ अनुष्का एक्टिंग के साथ-साथ अब अपने प्रोडक्शन हाउस के तले फिल्म जैसे परी, फिल्लौरी और NH10 प्रोड्यूस कर चुकी है. अपनी फिल्मों के लिए कई अवार्ड जीत चुकी अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

आलिया भट्ट

बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी. बता दे कि आलिया भट्ट की फिल्म साल की हिट फिल्मों में से एक थी. जिसके बाद आलिया को हमने कई फिल्मों में अपने एक्टिंग का लोहा मनवाते हुए देखा. वह बॉलीवुड की एक ऐसी स्टार किड हैं उन्होंने फैंस के दिलों में अपनी एक्टिंग के दम से जगह बनाई है. आलिया को हाईवे, टू स्टेट्स और हम्टी शर्मा की दुल्हनिया के अलावा हाल ही में रिलीज हुई 'राजी' और फिर 'गली बॉय' में उनकी एक्टिंग के लिए बेहद पसंद किया गया है. इन सभी फिल्मों के अलावा आलिया आने वाले समय में अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा 'कलंक' में भी नजर आने वाली है. आज की जेनरेशन के एक्टर्स के मुकाबले आलिया एक ऐसी एक्ट्रेस बन गई हैं, जिनके साथ हर फिल्म मेकर काम करना चाहता है.

डायरेक्टर्स:

जोया अख्तर

फिल्मफ़ेयर बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड जीत चुकी जोया अख्तर बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्म डायरेक्टर्स में से एक बन गयी हैं. उन्होंने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत बतौर डायरेक्टर फिल्म 'लक बाइ चांस' से साल 2009 में की थी. ' जिंदगी न मिलेगी दोबारा' और 'दिल धड़कने दो' के अलावा हालही में रिलीज हुई फिल्म 'गली बॉय' के लिए डायरेक्टर खूब तारीफे बटोर रही हैं.

रीमा कागटी

अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'गोल्ड' डायरेक्ट कर चुकी फिल्म डायरेक्टर रीमा कागटी ने अपनी करियर की शुरुआत फिल्म 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड' से की थी. जिसके बाद उन्होंने आमिर खान की हिट फिल्म 'तलाश' को भी डायरेक्ट किया था. आपको बता दें कि रीमा फिल्म डायरेक्ट करने के अलावा स्क्रीन प्ले राइटर भी हैं. रीमा ने हालही में रिलीज हुई फिल्म 'गली बॉय' के लिए स्क्रीन प्ले लिखा था.

नंदिता दास

नंदिता दास एक भारतीय फिल्म एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं. उन्होंने आजतक 10 विभिन्न् भाषाओं की तकरीबन 30 फिल्मों में काम किया है. फिल्म कलाकार के रूप में उन्हें फायर(1996), अर्थ(1998), बवंडर(2000), कन्नथिल मुथामित्तल(2002), अझागि और बिफोर द रेन्स(2007) में महत्वपूर्ण भूमिकाओं और शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है. डिरेक्टर के रूप में 'फिराक' उनकी पहली फिल्म हैं जिसका प्रीमियर साल 2008 में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुआ. इस फिल्म को तकरीबहन 50 फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया गया जिसे 20 पुस्कार हासिल हुए. उन्हें कान्स फिल्म समारोह में साल 2005 और 2013 में ज्यूरी के रूप में शामिल किया गया. कला में उल्लेखनीय योगदान के लिए नंदिता दास को को फ्रांस सरकार की ओर से 'ऑर्ड्रे देस आर्ट्स एत देस लेटर्स' से सम्मानित किया गया है.

प्रोड्यूसर:

ट्विंकल खन्ना

खिलाडी अक्षय कुमार की पत्नी एक्ट्रेस, राइटर और प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की उन महिलाओं में से एक हैं जो अपनी अलग पहचान रखती हैं. बता दें कि ट्विंकल का नाम बॉलीवुड की जानी मानी प्रोड्यूसर में लिया जाता है. उन्होंने अब तक तीसमार खां, थैंक यू, पटियाला हाउस, खिलाड़ी 786, हॉलिडे : अ सोल्जर इस नेवर ऑफ ड्यूटी के अलावा पैडमैन जैसी सफल फ़िल्में प्रोड्यूस की हैं.

गौरी खान

बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्म प्रोड्यूसर है शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान. बता दे कि गौरी खान ने अब तक अपने होम प्रोडक्शन 'रेड चिल्ली' के बैनर तले कई फिल्में प्रोड्यूस की है. आपको बता दें कि गौरी खान ने साल 2004 में अपनी पहली फिल्म 'मैं हूं ना' प्रोड्यूस की थी. जिसके बाद यह सिलसिला चलता गया. गौरी खान ने फिल्म जैसी 'ओम शांति ओम', 'बिल्लू बार्बर', 'माय नेम इज खान', 'ऑलवेज कभी कभी', 'रा1', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'दिलवाले', 'डियर ज़िंदगी', 'रईस', 'जब हैरी मेट सेजल', 'इत्तेफाक' और 'जीरो' जैसी फिल्में प्रोड्यूस की है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive