अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी के प्रमोशन में इनदिनों बिजी हैं इसी क्रम में आज अक्षय कुमार ने मीडिया से इन्ट्रेक्शन किया. इस दौरान अक्षय ने यह भी बताया कि यदि भविष्य में मौक़ा मिला तो वह पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाना चाहेंगे. आपको बता दें कि, केसरी में अक्षय कुमार के किरदार का नाम हवलदार ईशर सिंह है.
यह फिल्म सिख और अफगानियों के बीच लड़े गए युद्ध पर बनाई गई है. 21 सिखों ने 10, 000 अफगानियों के खिलाफ युद्ध लड़ा था. सिख सैनिक इस युद्ध की याद में 12 सितम्बर को सारगढ़ी दिवस मनाते हैं. फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी है.
मीडिया से बातचीत के दौरान अक्षय ने यह भी कहा कि उनकी फिल्म केसरी सोल्जर्स के ऊपर आधारित है और उनके अतुलनीय बलिदान को दर्शाती है. बकौल अक्षय, 'हम भारत के वीर फंड पर भी खूब काम कर रहे हैं। यह फंड सीधा शहीद की बीवी और परिवार के पास जाता है, यह फंड न किसी सरकारी फंड में, न किसी संस्था को जाता है। हमने सरकार से पूछा है कि इस ऐप के जरिए दिव्यांग जवानों को भी मदद की जाए।'
साथ ही अक्षय से जब मीडिया ने पूछा कि उन्हें फिल्म का कौन सा हिस्सा सबसे अच्छा लगा तो उन्होंने कहा कि फिल्म का क्लाइमेक्स सीन उनके दिल के काफी करीब है.