By  
on  

'केसरी' के प्रमोशन में बोले अक्षय-'यह फिल्म देश के वीर सपूतों को समर्पित है'

अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी के प्रमोशन में इनदिनों बिजी हैं इसी क्रम में आज अक्षय कुमार ने मीडिया से इन्ट्रेक्शन किया. इस दौरान अक्षय ने यह भी बताया कि यदि भविष्य में मौक़ा मिला तो वह पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाना चाहेंगे. आपको बता दें कि, केसरी में अक्षय कुमार के किरदार का नाम हवलदार ईशर सिंह है.

Image result for kesari movie

यह फिल्म सिख और अफगानियों के बीच लड़े गए युद्ध पर बनाई गई है. 21 सिखों ने 10, 000 अफगानियों के खिलाफ युद्ध लड़ा था. सिख सैनिक इस युद्ध की याद में 12 सितम्बर को सारगढ़ी दिवस मनाते हैं. फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी है.

Image result for kesari movie

मीडिया से बातचीत के दौरान अक्षय ने यह भी कहा कि उनकी फिल्म केसरी सोल्जर्स के ऊपर आधारित है और उनके अतुलनीय बलिदान को दर्शाती है. बकौल अक्षय, 'हम भारत के वीर फंड पर भी खूब काम कर रहे हैं। यह फंड सीधा शहीद की बीवी और परिवार के पास जाता है, यह फंड न किसी सरकारी फंड में, न किसी संस्था को जाता है। हमने सरकार से पूछा है कि इस ऐप के जरिए दिव्यांग जवानों को भी मदद की जाए।'

साथ ही अक्षय से जब मीडिया ने पूछा कि उन्हें फिल्म का कौन सा हिस्सा सबसे अच्छा लगा तो उन्होंने कहा कि फिल्म का क्लाइमेक्स सीन उनके दिल के काफी करीब है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive