अक्षय कुमार की 'केसरी' रिलीज के लिए तैयार है. रिलीज से पहले अक्षय कुमार फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. आज हुए एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान अक्षय ने फिल्म 'केसरी' से जुड़ी काफी इंट्रेस्टिंग बातें शेयर की हैं.बकौल अक्षय फिल्म में उन्होंने जो पगड़ी पहनी है वह एक से सवा किलो की थी जिसे पहनने में ही उन्हें आधे से एक घंटे का समय लग जाया करता था. अक्षय की मानें तो पग पहनकर स्टंट्स करना बेहद कठिन काम था लेकिन उनके लिए वह एक सम्मान की बात थी.
मीडिया से बातचीत के दौरान अक्षय ने यह भी कहा कि पग पहनना साइंटिफिकली भी सही है इसे पहनने मात्र से ही उनकी रीढ़ की हड्डी सीधी हो जाती थी. अक्षय ने यह भी बताया कि पग के साथ लगा हुआ गोल चक्र असल में कड़ा है जिसे सिख सैनिक अपने सेल्फ डिफेन्स के लिए पास रखते थे.
गौरतलब है कि फिल्म केसरी को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे है, जिनकी यह पहली फिल्म है. फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता, अरूणा भाटिया और हीरू जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है. फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार में है. फिल्म 1897 की सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है.