भारतीय एयर फ़ोर्स ने पुलवामा हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के ऊपर एयर स्ट्राइक करते हुए वीरता का प्रदर्शन किया है, लेकिन इसी दौरान आईएएफ विंग कमांडर अभिनंदन पकिस्तान की गिरफ्त में आ गए थे, जैसे ही ये खबर भारत आई लोगों ने अभिनंदन की वापसी के लिए दुआ मांगनी शुरू कर दी.
दुआओं के इस दौर में बॉलीवुड ने भी आगे आकर अभिनंदन को सलाम करते हुए उनकी वापसी की दुआ मांगी. अभिनंदन गर्व से भारत वापस भी लौट आए.एयर सर्जिकल स्ट्राइक और अभिनंदन की वापसी पर कई कयास लग रहे हैं कि फिल्म बनाई जा सकती है.हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में अक्षय कुमार से जब इस विषय पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा-यह जो घटना घटी है,उस पर एक कहानी और स्क्रीनप्ले बनने में बहुत टाइम लगेगा लेकिन अगर उनके पास ऐसी कोई कहानी आई और अगर वह उन्हें सही लगी तो वह उसमें जरुर काम करेंगे.
अक्षय ने आगे यह भी कहा कि वह हर तरह के रोल निभाने में यकीन रखते हैं.वह मीडिया को यह मौका नहीं देना चाहते कि उनपर तमगा लगाया जाए कि वह एक ही तरह की फिल्म करते हैं,या सिर्फ एक्शन ही एक्शन करते हैं.अक्षय ने यह भी कहा कि वह किसी किरदार को निभाने के लिए बहुत तैयारी नहीं करते,वो किसी किरदार में घुसने में यकीन नहीं करते,वह खुद को डेढ़-डेढ़ महीने कमरे में बंदकर के भी रोल की तैयारी नहीं करते,वह डायरेक्टर पर यकीन करते हैं और उसके कहे अनुसार अपना काम करते हैं.