अक्षय कुमार की फिल्म केसरी से अब तक दो गाने रिलीज हुए है. पहला 'सानू केहंदी' और दूसरा ‘अज्ज सिंह गरजेगा’. दोनों ही गाने की अपने आप में अलग अहमियत है. पहले गाने में अक्षय साथियों के साथ झूमते दिखाई दे रहे है वहीँ दूसरा गाना देशभक्ति की भावना जगा देता है.दोनों ही गाने यूथ के बीच पॉपुलर हो रहे हैं. हालांकि जब मीडिया ने अक्षय से पूछा कि फिल्म 'केसरी' का कौन सा गाना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है तो उन्होंने कहा कि,' फिल्म के सभी गाने बढ़िया हैं लेकिन मुझे जो गाना सबसे अधिक पसंद है वह शहीदों के ऊपर फिल्माया गया है जिसे फिलहाल रिलीज नहीं किया गया है'.
आपको बता दें कि अक्षय इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी' की रिलीज और प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म 'केसरी' को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे है, जिनकी यह पहली फिल्म है. फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता, अरूणा भाटिया और हीरू जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है. फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार में है. फिल्म 1897 की सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है.
‘अज्ज सिंह गरजेगा’ और ‘सानु केहंदी’ हुआ पॉपुलर
केसरी मूवी के सॉन्ग ‘अज्ज सिंह गरजेगा’ में अक्षय के डायलॉग की खासी चर्चा हो रही है. गाने में अक्षय की डायलॉग डिलीवरी लाजवाब है. अपने साथियों को केसरी रंग की अहमियत बताते हुए उनका अंदाज जबरदस्त हिट हो रहा है.वहीं, ‘सानु केहंदी’ गाने में दोस्ती और बॉन्डिंग की एक झलक को दिखाया गया है. इस गाने को तनिष्क बाग्ची ने कंपोज किया है और रोमी और बृजेश शांडिल्य ने मिलकर इसे गाया है.