By  
on  

अमिताभ बच्चन बोले, बाबूजी होते तो 'बदला' फिल्म जरूर देखते

अमिताभ बच्चन बाबूजी हरिवंश राय बच्चन के बहुत करीब थे. आज भी वो उनके द्वारा लिखी कविताएं गुनगुनाते है. हमने कई बार देखा है कि कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ ने हरिवंश राय की कविताएं कंटेस्टेंट और दर्शकों को सुनाई है.

'बदला' फिल्म में अमिताभ बच्चन दूसरी बार तापसी पन्नू के साथ काम कर रहे है. है. उन्होंने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में तापसी के साथ दोबारा काम करने, बाबूजी के बारे में बात की. बच्चन साहब ने एक बार कहा था कि बाबूजी उनकी फिल्में देखते थे और काव्यात्मक रूप में ढाई घंटे की फिल्म पर टिप्पणी देते थे. और काव्यात्मक रूप में ढाई घंटे की फिल्म पर टिप्पणी देते थे. यही सवाल जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि बदला फिल्म बाबूजी देखना चाहते तो उन्होंने कहा, 'हां, हिंदी फिल्में ऐसी होती हैं कि उसमें एक कविता की तरह बहाव होता है और बाबूजी ने कैम्ब्रिज से इंग्लिश लिटरेचर में पीएचडी की थी जिसके बाद उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि मिली थी. तापसी के बारे में अमिताभ ने कहा, एक आर्टिस्ट और एक कलीग सह कर्मी के साथ वह बहुत ही सक्षम है. उनके साथ काम करके मजा आता है.

बता दें, हरिवंश राय बच्चन की एक कविता बदला फिल्म में इस्तेमाल हुई है. कविता का नाम 'गुड़िया' है और इसे अमिताभ बच्चन ने गाया है. फ़िल्म में तापसी का किरदार कविता से काफ़ी मिलता-जुलता है इसीलिए अमिताभ ने खुद इस कविता को तापसी के लिए फ़िल्म में शामिल करने का निर्णय लिया है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive