By  
on  

ये है हिंदी सिनेमा की वो फिल्में जिसमें अभिनेत्रियों ने निभाया दमदार किरदार

आज पूरा विश्व इंटरनेशनल वूमेंस डे मना रहा है. विश्व भर में महिलाओं के साहस, सम्मान, आत्म समर्पण की गाथा गायी जा रही है. हिंदी सिनेमा में भी ऐसी कई फिल्में बनीं है, जो महिला केंद्रित है.

मर्दानी (2014)
मर्दानी एक महिला पुलिस पर आधारित फिल्म है. रानी मुखर्जी, शिवानी रॉय का किरदार निभा रही है, जो मानव तस्करी और ड्रग्स के खिलाफ जंग लड़ती है. यह महिला के साहस को दिखाती है.

एन एच 10 (2015)
फिल्म में अनुष्का शर्मा और नील भूपालम लीड रोल में थे. फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह ने किया था. इस फिल्म से अनुष्का ने बतौर प्रोड्यूसर नए करियर की शुरुआत की. उन्होंने 'एन एच 10', 'फिल्लौरी' और 'परी' तीन फिल्में प्रोड्यूस की है.

हिचकी
फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी दर्शाती है, जो अपनी कमजोरी को ताकत में बदल देती है. यह एक इन्स्पिरिंग स्टोरी है, जो हर महिला को देखनी चाहिए.

राज़ी
आलिया भट्ट, विकी कौशल और अमृता खानविलकर की फिल्म 'राजी' सत्य घटना पर आधारित फिल्म है. आलिया भट्ट ने सहमत खान का किरदार निभाया था. यह कहानी लेखक हरिंदर सिक्खा की किताब 'कॉलिंग सहमत' से ली गई है.

 

मैरी कॉम
प्रियंका चोपड़ा की मैरी बॉक्सर मैरी कॉम पर बेस्ड फिल्म है. मैरी 6 बार अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर बॉक्सिंग चैंपियन रह चुकीं है.


मॉम
श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम थी. फिल्म में वो एक साहसी महिला मां का किरदार निभाती है, जो अपनी बेटी के गुनहगारों को सजा देती है.

पद्मावत
पिछले साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पद्मावत' थी. फिल्म में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थीं. दीपिका का किरदार सबसे स्ट्रॉन्ग था.

Recommended

PeepingMoon Exclusive