भारतीय हिंदी सिनेमा भी आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारतीय हिंदी सिनेमा की हर उस अभिनेत्री और महिला को सलाम कर रहा है जिसने अपने व्यक्तित्व से समाज और सिनेमा को राह दिखाई है. आज के दिन के मौके पर हम भी हिंदी सिनेमा से जुड़ी हुई कुछ ऐसी करिश्माई व्यक्तित्व की धनि महिलाओं की बात करेंगे जिनसे आप इंस्पायर हो सकते हैं.
आपको बता दें कि इन प्रेरणा देने वालीं महिलाओं में निर्देशिका से लेकर अभिनेत्री तक शामिल हैं जिन्होंने समाज से लेकर सिनेमा तक में अपना अभूतपूर्ण योगदान दिया है और दे रहीं हैं. आइये हम सब मिलकर सलाम करते हैं कुछ ऐसी ही प्रतिभावान भारतीय हिंदी सिनेमा से जुड़ी हुई महिलाओं का जिन्होंने सिनेमा से लेकर समाज तक में अपनी छाप छोड़ी है.
1.प्रियंका चोपड़ा-
बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड तक अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली इस प्रसिद्ध अभिनेत्री का फ़िल्मी सफ़र किसी को भी प्रेरणा देने के लिए काफी है.पहले मिस वर्ल्ड फिर अदाकारा और फिर ग्लोबल आइकॉन जितने विशेषण का उपयोग किया जाए इस अभिनेत्री के लिए कम है. इसलिए अगर आप भी जीवन में इंस्पायर होना चाहते हैं तो इस अभिनेत्री के बारे में पढ़ सकते हैं.
2.दीपिका पादुकोण-
बॉलीवुड की बेहद संजीदा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से हिंदी सिनेमा में अपने सफ़र की शुरुआत की थी,उस फिल्म से बॉलीवुड के शिखर तक का सफ़र इन्होने अपनी काबिलियत से ही हासिल किया है.इन्होने ना सिर्फ अदाकारी के कठिन सफ़र में विजय हासिल की है बल्कि डिप्रेशन जैसी बीमारी को भी मात दिया है. कई लोगों को इनका सफ़र इंस्पायर कर सकता है.
3.ट्विंकल खन्ना-
एक अदाकारा,लेखक, और फिर प्रोड्यूसर के तौर पर अपने लिए अलग मुकाम हासिल करने वालीं ट्विंकल खन्ना अपनी बेबाक राय के लिए भी मशहूर हैं. इसके साथ ही इनको हिंदी सिनेमा के कुछ जानी मानी महिला प्रोड्यूसर में भी गिना जाता है. इसके साथ एक विख्यात लेखक के तौर पर भी इनकी अपनी एक अलग पहचान है.
4.सोनाली बेंद्रे-
बॉलीवुड की इस सफल अभिनेत्री ने तो बस रील लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में भी एक बहुत बड़ी जंग लड़ी है, वो भी हाई ग्रेड कैंसर से, इन्होने इस बीमारी को हराते हुए अब फिर से अपने काम पर लौटने की तैयारी कर ली है. इनकी कहानी उतना ही इंस्पायर करती है जितनी संजीदगी से ये पर्दे पर अदाकारी करतीं रहीं हैं.
5.कंगना रनोट-
बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री के साथ प्रखर वाक्ता के तौर पर भी जाने जानी वालीं कंगना रनोट ने कई शानदार फिल्मों से हिंदी सिनेमा को नवाज़ा है. फिल्म 'क्वीन’ में की गयी इनकी अदाकारी को तो आजतक दर्शक याद करते हैं. उसी अदाकारी के लिए महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अभिनेत्री के लिए तोहफा भेजा था. अपने संघर्ष के दम पर ही इस अभिनेत्री ने आज फ़िल्मी दुनिया में ये मुकाम हासिल किया है.
- सुष्मिता सेन-
साल 1994 में ये अभिनेत्री पहली भारतीय महिला बनीं थीं जिन्हें मिस यूनिवर्स के तमगे से नवाज़ा गया था,तब से सुष्मिता सेन किसी भी महिला या फिर पुरुष के लिए एक प्रेरणा की तरह हैं जिन्होंने ये दिखाया कि अगर दिल में हो माद्दा तो सफ़र कैसा भी हो उसे सफलता के साथ तय किया जा सकता है. बॉलीवुड में सुष्मिता सेन उन कुछ महिलाओं में हैं जो कि सिंगल मां के तौर पर भी दो बेटियों का ख्याल रख रहीं हैं.
7.एकता कपूर-
बॉलीवुड निर्देशिका के साथ सफल प्रोड्यूसर के तौर पर शिखर में रहने वालीं एकता कपूर आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आज के दौर में टीवी इंडस्ट्री के ये सबसे सफल निर्देशिका और प्रोड्यूसर भी हैं. इन सबके साथ अभी ये सिंगल मां भी बनी हैं. इन्होने मेडिकल तकनीक सरोगेसी की मदद से एक बच्चे की मां बनीं हैं.
8.ताहिरा कश्यप-
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने भी कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को अपने हौसले से मात दी है. ताहिरा ने ना सिर्फ इस बीमारी से लड़ाई लड़ी है बल्कि इसके प्रति लोगों को जागरूक भी किया है. अब बहुत जल्द ये अपने वर्क प्लेस पर भी लौटने की तैयारी में हैं. इनके इस जिंदादिल से भरे सफ़र को सबका सलाम.
9.सोनम कपूर-
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने फिल्म ‘सांवरिया’ से फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत की थी, आज के दौर की शिखर में गिने जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक है ये अभिनेत्री,इन्होने ना सिर्फ अपनी अदाकारी से लोगों को इंस्पायर किया है बल्कि एक फैशन आइकॉन की तरह भी ये लाखों लोगों की आइडल हैं.
10.नीना गुप्ता-
हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री, टीवी कलाकार,फिल्म डायरेक्टर तथा प्रोड्यूसर के तौर पर विख्यात हैं नीना गुप्ता, इन सबके ऊपर ये एक सिंगल मां भी हैं, जिनकी बेटी का नाम है मसाबा गुप्ता जो कि एक प्रसिद्ध डिज़ाइनर हैं. अभिनेत्री नीना गुप्ता की जिंदगी किसी भी इंसान को ना सिर्फ इंस्पायर कर सकती है बल्कि मोटिवेट भी कर सकती है.