By  
on  

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रिलीज हो रही है शॉर्ट फिल्म 'मीरा'

8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शॉर्ट फिल्म 'मीरा' रिलीज हो रही है. यह फिल्म रेप और बदले की कहानी है. सुनील पठारे ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.ट्रेलर में आप देखते है कि एक रात मीरा अपने बॉयफ्रेंड मोहन को अपने घर पर बुलाती है. वो बहुत खुश होती है लेकिन वह रत काली रात में बदल जाती है, जब उसके साथ रेप होता है. यह रेप मोहन करता है या कोई और यह सबसे बड़ा सस्पेंस है. वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराती है. आगे क्या होता है यह फिल्म देखने के बाद आपको पता चलेगा.

30 मिनट की फिल्म में किमाया भट्टाचार्य और मोहन सूर्यवंशी लीड रोल में है. फिल्म के निर्देशक सुनील ने बताया कि 'मीरा' समाज की बहादुर महिला की कहानी है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सिर्फ महिला की सुरक्षा ही नहीं बल्कि पुरुषों का माइंडसेट भी बदलना जरुरी है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive