'गली ब्वॉय' और 'लुका छुपी' के बाद अब अमिताभ बच्चन की 'बदला' भी पायरेसी फैलाने वाली वेबसाइट तमिलरॉकर्स द्वारा लीक कर दी गई है.एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक,रिलीज के एक दिन बाद ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. बदला की एचडी प्रिंट कॉपी तमिल रॉकर्स पर मौजूद हैं.हैरानी वाली बात ये है कि लगातार बैन के बावजूद तमिल रॉकर्स फिल्में लीक कर रहा है. वह नए डोमेन से फिल्में लीक करने में सफल हो रहा है जबकि फ़िल्में लीक करने के मामले पर मद्रास हाई कोर्ट बैन लगा चुका है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'बदला' लीक होने से इसके बॉक्सऑफिस कलेक्शन पर भी असर पड़ेगा.फिल्म को 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था और इसने 8 मार्च को ओपनिंग डे पर 5 करोड़ रु.कमाए थे.इससे पहले रणवीर सिंह की गली ब्वॉय,लुकाछुपी,उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक,पेट्टा,मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी और एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर भी तमिल रॉकर्स द्वारा लीक की गई है.
फिल्म ‘बदला’ की बात करें तो इसमें अमिताभ बच्चन एक वकील ‘बादल गुप्ता’ का किरदार निभा रहे हैं, जिसने 40 साल में कोई केस नहीं हारा है.यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है, जो तापसी पन्नू के इर्द गिर्द घूमती है.फिल्म बदला को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा एज़्योर एंटरटेनमेंट के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है. गौरी खान, सुनीर खेतरपाल और अक्षय पुरी द्वारा निर्मित, क्राइम थ्रिलर सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित है, जिसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं और 8 मार्च 2019 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है.