इसी साल जनवरी में इमरान हाशमी स्टारर ‘वाय चीट इंडिया’ बॉक्सऑफिस पर रिलीज हुई थी. फिल्म इंडिया के भ्रष्ट एजुकेशनल सिस्टम की पोल खोलती है.फिल्म में इमरान हाशमी ने एक शिक्षा माफिया की भूमिका निभाई थी जो डिग्री बेचने का रैकेट चलाता है और स्टूडेंट्स से लाखों रुपए लेकर उन्हें डिग्री दिलवाता है और एग्जाम में पास करवाता है.
‘वाय चीट इंडिया’ के बाद अब इमरान जल्द ही एक वेब सीरीज में नज़र आने वाले हैं. यह वेब सीरीज होगी नेटफ्लिक्स की 'बार्ड ऑफ ब्लड' जिसे रेड चिलीज द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इमरान जल्द ही एक और फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं. हालांकि, इस फिल्म और इसमें इमरान के रोल से जुड़ी अधिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.
डिजिटल प्लेटफार्म जी5 पर आ चुकी है फिल्म ‘टाइगर्स’
इससे पहले इमरान हाशमी की एक बहुचर्चित फिल्म ‘टाइगर्स’ डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज हो चुकी है. इमरान हाशमी ने इस फिल्म में एक सेल्समैन की भूमिका निभाई थी. जो दुनिया की मशहूर खाने-पीने की चीजें बनाने वाली कंपनी में नौकरी करता है. लेकिन उसे पता चलता है कि उसके बेचे गए प्रोडक्ट से लाखों नवजात बच्चों की जानें जा रही हैं. इसके बाद वो नौकरी छोड़कर उस कंपनी को सबक सिखाने की ठान लेता है.‘टाइगर्स’ असल घटना से प्रेरित कहानी पर आधारित फिल्म थी. ये घटना पाकिस्तान में घटी थी.