By  
on  

‘मेड इन हेवन’ वेब सीरीज में इस नयी अदाकारा ने दिया है दमदार परफॉरमेंस

फरहान अख़्तर और रितेश सिधवानी की एक्सल एंटरटेनमेंट अमेजन प्राइम की नई सीरीज 'मेड इन हेवन' को प्रोड्यूस किया है. इस सीरीज में कई सितारों के बीच में एक नयी अदाकारा ने भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है.

आपको बता दें कि उस अदाकारा का नाम है यानिया भारद्वाज जिन्होंने इस सीरीज के  ‘A Marriage of Convinience’  एपिसोड में  ‘सुखमनी’ के किरदार को निभाया है. उन्होंने इसमें पंजाबी लड़की का किरदार निभाया है जिसकी इच्छा रहती अमेरिका में जाकर रहने की, इसके साथ उसका ग्रीन कार्ड होल्डर पति इम्पोटेंसी से जूझ रहा होता है.

आपको बता दें कि जिस तरह इस अदाकारा ने अपने किरदार को निभाया है उससे आपको ‘जब वे मेट’ में निभाये गये करीना कपूर खान के किरदार की याद आ जाएगी. जोया अख्तर और रीमा कागती के इस क्रिएशन के 9 एपिसोड होने वाले हैं. इस एपिसोड का निर्देशन प्रशांत नायर ने किया है. जिसने भी इस एपिसोड को अब तक देखा है उसने इस किरदार की काफी प्रशंसा की है. उन्होंने अपनी अदाकारी से ‘सुखमनी’ के किरदार के साथ पूरा न्याय किया है.

इस नयी अदाकारा ने अपने अभिनय को लेकर जो शिद्दत दिखाई है उसका कोई जवाब ही नही है, पंजाब से कोई कनेक्शन ना होने के बावजूद अभिनेत्री ने एक पंजाबी लड़की का किरदार बड़ी सुंदरता से पेश किया है.

‘मेड इन हेवन’ एक्ट्रेस ने इस किरदार के बारे में बात करते हुए इसकी तैयारी के बारे में भी बात की थी. उन्होंने बताया था कि पंजाबी बोली में उन्हें 10 से 15 दिन लगे और उन्होंने इस रोल के लिए 4 किलो वजन भी बढ़ाया है. उन्होंने ये भी कहा था कि ऑन स्क्रीन किरदार से वो रियल लाइफ में काफी अलग हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive