By  
on  

अब मदर टरेसा पर बनेगी बायोपिक,पहला पोस्टर हुआ रिलीज़

भारतीय हिंदी सिनेमा में अब भारत रत्न मदर टरेसा पर आधिकारिक बायोपिक बनाने की घोषणा की गयी है. आपको अवगत करा दें कि निर्माता प्रदीप शर्मा, नितिन मनमोहन, गिरीश जौहर और प्राची मनमोहन मिलकर इस बनने वाली बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे. इस आने वाली बायोपिक का नाम ‘मदर टरेसा:द संत’ दिया गया है.

इस फिल्म के बारे में आपको और जानकारी देते हुए बता दें कि इसे सीमा उपाध्याय ने लिखा है और वही इस आने वाली बायोपिक का निर्देशन भी करने जा रहीं हैं. इस बारे में बात करते हुए सीमा उपाध्याय ने कहा है कि ‘हम कोलकता की मिशनरी में भी गये थे, वहां जाकर काफी अच्छा महसूस हुआ, वहां हमने इस समय की मिशनरी की सर्वोच्च जनरल से भी मुलाक़ात की, उन्होंने हमारी टीम को फिल्म के लिए शुभकामनाए और मार्गदर्शन भी दिया.’

इस आने वाली बायोपिक की प्रोड्यूसर ने कहा कि ‘मदर टरेसा बायोपिक को लेकर हम काफी खुश हैं, हमारी तरफ से ये मदर टरेसा जैसी ग्लोबल शख्सियत को एक नमन की तरह होगा, हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि हम एक प्रेरणादायी अच्छी फिल्म बना सके, क्यूंकि मदर टरेसा पूरे विश्व के लिए एक प्रेरणा की तरह ही हैं.’

आपको बता दें कि ये फिल्म साल 2020 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जाएगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive