बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केसरी' का ट्रेलर रिलीज हो चूका है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अक्षय ने दर्शकों का उत्साह और बढ़ाते हुए एक और वीडियो ट्वीट कर शेयर किया है. इस वीडियो को देख आप उसके ट्रेलर जैसा ही शानदार एहसास महसूस करेंगे. ऐसे में चलिए आपको बतातें हैं क्या है इस वीडियो में खास.
वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है, "जब लड़ने का फैसला किया तब ही हम जीत गए थे! केसरी की टिकट्स की बुकिंग अपने लिए करें." अब इस से आप समझ गए होंगे कि फिल्म के टिकट्स एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं.
https://twitter.com/akshaykumar/status/1105016463344259072
फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे है, जिनकी यह पहली फिल्म है. फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता, अरूणा भाटिया और हीरू जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है. फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार में है. फिल्म 1897 की सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. इसके पहले पोस्टर को फैंस ने काफी पसंद किया था.
फिल्म 1897 ब्रिटिश इंडियन आर्मी और अफगान-पश्तो मिलिट्री के बीच सारागढ़ी में हुई लड़ाई पर आधारित है, जिसमें 21 सिखों ने 10,000 अफगानियों के खिलाफ 1897 में लड़ाई की थी. 1897 में सारागढ़ी की उस लड़ाई पर आधारित है जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था. इसे इतिहास की सबसे मुश्किल लड़ाइयों में से एक माना जाता है.
फिल्म का ट्रेलर 21 फरवरी को जारी किया गया था, वहीं यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है.