बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने साल 2016 में आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'दंगल' से इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था. उसके बाद, सान्या को हमने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'बधाई हो' और 'पटाखा' में देखा, जिसे क्रिटिक्स द्वारा खूब पसंद किया गया. बता दें कि यह दोनों फ़िल्में पिछले साल रिलीज हुई थी. ऐसे में फिलहाल की बात करें तो रितेश बत्रा के फोटोग्राफ में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन-स्पेस शेयर करने की तैयारी कर रही संन्या ने अपने संघर्षों पर खुल कर बात की और बताया कि एक डांस रियलिटी शो से बाहर आने के बाद उन्होंने 'दंगल' फिल्म कैसे मिली थी.
सोशल मीडिया ब्लॉग ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने डांस के लिए अपने प्यार का इजहार किया, जिसमें उन्होंने ने कहा कि वह जिस भी शादी में जाती थी वहां डांस किया करती थी, एक तरह से वह जन्म से ही एक डांसर थीं, वहीं उनके अंदर का एक्टर ऐसे में बेहद कम स्थान रखता था. आगे यह बताते हुए कि डांस इंडिया डांस से रिजेक्ट होने के बाद जिंदगी ने किस तरह से अपनी करवट ली, उन्होंने कहा, "मैं रिजेक्ट हो गई क्योंकि मेरी बैकस्टोरी मजबूत नहीं थी. जब मुझे लगा कि शायद मैं बिल्कुल भी प्रदर्शन नहीं कर पाउंगी. तब शो ने मुझे रिजेक्ट कर दिया, लेकिन यह मुझे बॉम्बे लेकर आया. मैं खुद को साबित करने के लिए एक आखिरी ट्राय करना चाहती थी. इसलिए मैंने अपने पिता को एक्टिंग के बारे में बताया और मुझे मुझे यह जानकर तब आश्चर्य हुआ की वह मेरे सपोर्ट में हैं."
https://www.instagram.com/p/Bu3lj1RnvAH/?utm_source=ig_embed
समय के साथ कैसे उन्होंने फिल्मों और ऐड के लिए अपने ऑडिशंस देने शुरू किया के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "आखिरकार, मुझे अपना पहला ऑडिशन मिला- दंगल! मुझे याद है, मैं 30 अन्य लड़कियों के साथ वहां थी. लेकिन मुझे पता था कि मुझे चुना जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि कोई व्यक्ति बीटीएस वीडियो ले रहा था और मुझे याद है कि मैंने कहा था 'मैं इस फिल्म में हूं!' मुझे इतना विश्वास था."
उनकी नई फिल्म 'फोटोग्राफ' 15 मार्च को रिलीज़ होने के लिए तैयार है.