फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर हिस्टोरिकल ड्रामा 'पानीपत' को सिल्वर स्क्रीन पर एक्टर अर्जुन कपूर, कृति सनोन और संजय दत्त के अलावा कुल 110 एक्टर्स के साथ लेकर आने के लिए तैयार है. आपको बता दें कि हर एक्टर की भूमिका इस फिल्म में बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है.
फिल्म को बनाने के लिए उसके राजसी सेटों के निर्माण से लेकर बेस्ट तकनीकी टीम को काम पर रखने और फिल्म में सबसे अच्छे कलाकारों को लेने तक में कोई कमी नहीं रखी गयी है. दरअसल, मेकर्स ऑडियंस को शानदार सिनेमाई अनुभव देना चाहते हैं.
https://www.instagram.com/p/BndflS2AUmk/
फिल्म के कटिंग डायरेक्टर रोहन मापुस्कर ने कहा है, "पानीपत की तीसरी लड़ाई कई दिनों तक चली और इसमें लगभग 125,000 सैनिक शामिल थे, इसलिए आप इसके पैमाने की कल्पना कर सकते हैं. इस लड़ाई में कई महत्वपूर्ण लोग शामिल थे, इसलिए हमें फिल्म में कई कलाकारों को शामिल करना पड़ा. डायरेक्टर आशुतोष गोवारीकर ने फिल्म की बड़े पैमाने पर कल्पना की है और इस तरह पानीपत निश्चित रूप से एक भव्य अनुभव होगा."
'पानीपत' फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है जो 14 जनवरी 1761 को पानीपत में हुई थी. यह लड़ाई मराठा साम्राज्य के उत्तरी अभियान बल और अफ़गानिस्तान के राजा, अहमद शाह अब्दाली, जिसे दोआब के रोहिला अफ़गानों, और शुजा-उद-दौला, अवध के नवाब द्वारा मिले समर्थित पर के बीच लड़ी गई थी.
इस फिल्म को सुनीता गोवारीकर द्वारा उनके होम बैनर एजीपीपीएल और रोहित शेलतकर की कंपनी विज़न वर्ल्ड के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया जा रहा है. फिल्म 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज होने वाली है.