By  
on  

PM नरेन्द्र मोदी इस ख़ास अंदाज़ में फ़िल्मी सितारों से वोटिंग की कर रहे हैं अपील

आगामी लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान के साथ ही सियासी सरगर्मियां भी बढ़ गयीं हैं. इसी सरगर्मियों को बॉलीवुड तक पहुचाने का काम किया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने, जिन्होंने अपने हालिया ट्वीट में बॉलीवुड अभिनेताओं, सिंगर्स, खिलाड़ियों को टैग करते हुए एक अपील की है.

आपको बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में  दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शंकर महादेवन, विक्की कौशल, अमिताभ बच्चन, सलमान खान और आमिर खान जैसे सितारों से लोगों को वोटिंग के बारे में जागरूक करने का आग्रह किया है.

https://twitter.com/narendramodi/status/1105691956661964800

एक ट्वीट में तो नरेन्द्र मोदी ने लिखा कि ‘रणवीर सिंह,वरुण धवन और विक्की कौशल कई युवा आपकी तारीफ़ करते हैं अब उनको बताइए अपना टाइम आ गया है और वोटिंग सेंटर में जोश हाई करें.’

https://twitter.com/narendramodi/status/1105695021511118848

https://twitter.com/narendramodi/status/1105696140631121920

इसी के साथ अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान को टैग करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आने वाले चुनावों में लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए अधिक वोटिंग के लिए लोगों को जागरूक करें.’

https://twitter.com/narendramodi/status/1105698976626544640

इसी के साथ अक्षय कुमार को टैग करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि ‘डियर अक्षय कुमार, एक वोट की शक्ति अपार है थोड़ा दम लगाईये और लोगों को जागरूक बनाइए, इसे एक सफल कथा बनाइए.’

https://twitter.com/narendramodi/status/1105698451189391360

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive