हाल ही में, ऐसी अफवाहें आ थीं कि तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, अमित शर्मा की अगली फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी. बता दें कि यह फिल्म 1950 से 1963 तक भारतीय फुटबॉल टीम के गौरव को आगे बढ़ाएगी, इस फिल्म में अजय देवगन भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच सैयद अब्दुल रहीम के किरादर को निभाएंगे.
अगर एक जानेमाने अखबार की रिपोर्ट की माने तो उसके अनुसार यह अफवाहें सच हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कीर्ति बोर्ड पर है और अजय के साथ फीमेल लीड की भूमिका निभाने के लिए तैयार है. अखबार से बात करते हुए, कीर्ति ने कहा, "सैयद अब्दुल रहीम की कहानी भारतीय इतिहास में भुला दिया गया है. मैं खुश हूं कि मेकर्स इसे फिल्म के जरिए बताने जा रहे हैं." उन्होंने यह भी शेयर किया कि कैसे वह फिल्मों को साइन करने पर ध्यान केंद्रित करती हैं, जो उनके चुनौतीपूर्ण हिस्सों की पेशकश करती हैं.
https://www.instagram.com/p/BqP09A9AEqJ/?utm_source=ig_embed
इस फिल्म को बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणव जॉय सेनगुप्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसका स्क्रीनप्ले साईविन क्वाड्रास ने लिखा है. उसी रिपोर्ट के मुताबिक, बोनी ने अखबार को बताया था कि "यह एक रूढ़िवादी प्रेम कहानी है जो शादी के बाद जोड़ी के जीवन पर आधारित है. कीर्ति तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी उपस्थिति हमें दक्षिणी की तरफ पहुंचने में मदद करेगा.
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या यह फिल्म एक से ज्यादा भाषा में बनने वाली है तो उन्होंने कहा कि यह एक हिंदी फीचर फिल्म होगी जिसमें अखिल भारतीय पहुंच वाली कहानी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में भाषा की बाधाओं को तोड़ने की क्षमता है.