बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड डायरेक्टरों में से एक रोहित शेट्टी का आज बर्थडे है. 14 मार्च 1973 को मुंबई में जन्में रोहित 46 साल के हो चुके हैं. रोहित ने अपने करियर की शुरुआत बहुत संघर्षों के साथ की थी. बहुत कम लोगों को पता है कि रोहित शेट्टी के पिता एमबी शेट्टी 1970 के दशक के जानेमाने स्टंट मैन थे. आपको बता दें कि, रोहित ने 1991 में आई फिल्म 'फूल और कांटे' से बॉलीवुड में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर डेब्यू किया था.
वहीं, इस फिल्म से अजय देवगन ने बतौर हीरो बॉलीवुड में डेब्यू किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शेट्टी को इस फिल्म के लिए बतौर मेहनताना 35 रुपए दिए गए थे.
साल 2003 में रोहित ने फिल्म ज़मीन से बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था. गौरतलब है कि रोहित शेट्टी ने सबसे ज्यादा फिल्म अपने फेवरेट स्टार अजय देवगन के साथ की हैं. रोहित और अजय ने अभी तक कुल 12 फ़िल्में साथ में की हैं.
इनमें सन 1991 में 'आई फूल और काटें' के बाद 2003 में फिल्म 'ज़मीन', 2006 में आई फिल्म 'गोलमाल-फन अनलिमिटेड',2008 में आई 'गोलमाल रिटर्न्स' और 'संडे', 2009 में आई 'आल द बेस्ट फन रिटर्न्स', 2010 - 'गोलमाल 3',2011 की ब्लॉकबस्टर मूवी 'सिंघम', 2012 में आई 'बोल बच्चन', 2014 में आई 'सिंघम रिटर्न्स' , 2017 में आई 'गोलमाल अगेन' और दिसंबर 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'सिम्बा' शामिल हैं.