By  
on  

आमिर खान ने अपने जन्मदिन पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए दिया ये संदेश

भारतीय हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और एक सुपरस्टार के तौर पर स्थापित आमिर खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहें हैं, इस शुभ दिन के अवसर पर आमिर खान ने बांद्रा स्थित अपने घर में मीडिया के साथ केक तो काटा ही इसके साथ ही उनके साथ रूबरू भी हुए, जिसके बाद अभिनेता ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट की घोषणा भी कर डाली.

इस दौरान अभिनेता ने होने वाले आम चुनाव के बारे में भी बात करते हुए कहा कि ‘इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं मैं आशा करता हूं सभी लोग आगे आकर वोट ज़रूर करेंगे और लोकतंत्र को मज़बूत बनायेंगे.’ बता दें कि आमिर खान का ये बयान प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के एक दिन बाद आया है.

इसी दौरान जब अभिनेता से पूछा गया कि क्या वो भारतीय जनता पार्टी को प्रमोट करने वाले हैं. इस सवाल के जवाब पर आमिर खान ने कहा कि ‘मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी को प्रमोट नहीं करने वाला हूं.’ इस दौरान आमिर खान ने इलेक्शन कमीशन से उन लोगों के लिए वोटिंग का ख़ास प्रावधान करने की अपील की जो लोग नौकरी कर रहे हैं या फिर विदेश में रहते हैं.

आपको बता दें कि इसी बुधवार को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने आमिर खान समेत काफी सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को ट्विटर पर टैग कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने की एक ख़ास अपील करते हुए मैसेज लिखा था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive