ऐतिहासिक फिल्म केसरी, मसाला एंटरटेनर सूर्यवंशी और वेबसीरीज की अनाउंसमेंट करने के बाद अक्षय कुमार इन दिनों काफी चर्चा में हैं.खास बात ये है कि अक्षय अपने तीन दशक पुराने करियर में विविधता पर जोर देने के लिए जाने जाते हैं.वह हर रोल में कुछ नया करना चाहते हैं.चाहे एक्शन हो या कॉमेडी, रोमांटिक हो या सामाजिक सन्देश से औतप्रोत कोई फिल्म,अक्षय ने अपने इतने लम्बे फ़िल्मी करियर में वैरायटी पर भरपूर यकीन रखा है और इसलिए उन्हें सफलता भी मिली है.
हाल ही में एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान जब वह अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी को प्रमोट कर रहे थे तो उनसे पूछा गया कि क्या बतौर एक्टर क्या समय-समय पर खुद को रि-इन्वेंट करना मुश्किल होता है तो उन्होंने कहा-मुश्किल नहीं है.इसी में मजा है,अगर मैं अपनी इमेज बदलता हूं तो वो इसलिए क्योंकि मुझे इसमें अच्छा लग रहा है. मैं किसी को कुछ साबित करने के लिए ऐसा नहीं करता.मैं काम को एन्जॉय करना चाहता हूं और मैं करता हूं.हर तरह के किरदार करना अच्छा लगता है.
जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो मैं केवल एक्शन फिल्में ही करता था और कोई मुझे रोमांस, कॉमेडी, ट्रेजेडी और ड्रामा फ़िल्में ऑफर भी नहीं करता था,इससे मुझे हेरा-फेरी के बाद आज़ादी मिली और मुझे अलग रोल करने का मौका मिला.करियर के एक दौर में मुझे शर्मिंदगी महसूस होने लगी थी कि मैं एक ही तरह का काम करने लगा हूं इसलिए जब मुझे ये महसूस हुआ मैं उससे बाहर निकल गया और अपने काम को एन्जॉय करने लगा.