फिल्म 'धड़क' में नज़र आये बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने आज सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन्स के लिए एक इंटरैक्टिव सेशन रखा था. इन्स्टाग्राम पर हुए इस सवाल जवाब सेशन में ईशान से उनके फैन्स ने ढ़ेरों सवाल किए. लेकिन इस सेशन के दौरान सबसे इंट्रेस्टिंग थी 'धड़क' में ईशान की कोस्टार रह चुकी जहान्वी कपूर की एंट्री.
जी हां, इस सवाल जवाब सेशन के दौरान जहान्वी ने भी एक सवाल पूछ डाला जिसका जवाब ईशान ने बड़े ही क्यूट अंदाज़ में दिया. जहान्वी ने ईशान से पूछा था कि क्या उन्हें तरबूज खाना पसंद है ? इसके जवाब में ईशान ने हां में जवाब दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जहान्वी कपूर और ईशान खट्टर कथित तौर पर गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड हैं.हालांकि, कुछ दिनों पहले ही मीडिया से बात करते हुए जाह्नवी ने इस बात से साफ़ इनकार किया था कि वो धड़क में अपने को स्टार ईशान खट्टर को डेट नही कर रहीं हैं. ये सब बस अफवाह ही हैं.
उन्होंने आगे कहा कि एक अफवाह तो ये भी है कि मैं अपने बचपन के दोस्त अक्षत को डेट कर रहीं हूं. आप लोगों को बता दूं कि ये सब गलत खबर है. जाह्नवी इस साल गुंजन सक्सेना की बायोपिक और ‘तख़्त’ में नज़र आने वाली हैं.