भारतीय हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मों के माध्यम से भी ये दिखाया है कि उनके अन्दर देश के जवानों के लिए कितना सम्मान है, उन्होंने इस बार की कई बार अपने वाक्तव्य से भी पुष्टि की है. इसी के तहत दो साल पहले अक्षय कुमार के सुझाव पर ही भारतीय गृह मंत्रालय ने ‘भारत के वीर’ वेबसाइट की शुरुआत की थी.
आपको बता दें अक्षय कुमार का ‘भारत के वीर’ पहल से काफी ज्यादा लगाव है,इसको लेकर अक्षय कुमार ने कहा है कि ‘मैं एक आर्मी मैन का बेटा हूं, मैं अपने पिता जी के क़दमों पर चलना चाहता हूं, जब कभी मैं जवानों को देखता हूं तो मैं गौरव से भर जाता हूं, साथ ही साथ देश के प्रति मुझे अपनी ज़िम्मेदारी का भी एहसास होता है.’
https://www.instagram.com/p/Bu-lgpSHdes/?utm_source=ig_web_copy_link
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी अगली रिलीज़ ‘केसरी’ को ‘भारत के वीर’ मुहीम को डेडीकेट करने का फैसला किया है. इस बारे में उन्होंने कहा कि ‘मैं और मेरे प्रोड्यूसर बहुत खुश हैं अपनी आने वाली फिल्म ‘केसरी’ को ‘भारत के वीर’ को डेडीकेट करके, ये एक देशभक्ति की मूवी है और ये सही में जवानो के बलिदान के लिए समर्पित है.’
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘केसरी’ को अनुराग सिंह ने निर्देशित किया है, ये फिल्म 21 मार्च को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है.