बॉलीवुड में अभिनय के दम पर अपना एक अलग मुकाम बनाने वाले अदाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी मौजूदा दौर के हिंदी सिनेमा में उन कुछ गिने चुने अभिनेता में शामिल हैं, जिनकी अदाकारी को जितना दर्शक पसंद करते हैं, उससे कई ज्यादा क्रिटिक्स पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी के उन दिनों के बारे में पता है जब इन्होने बॉलीवुड में दस्तक नहीं दी थी.
आपको बता दें कि अभी हाल ही में अभिनेता ने सोशल मीडिया पेज से इंटरैकशन के दौरान अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बातचीत की है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि ‘मैं एक फ्लैट में रहता था जहां चार और लोग रहा करते थे. मैं अपने जीवन यापन के लिए अलग-अलग काम कर लिया करता था, कभी वाच मैन का काम कर लेता था तो कभी कुछ और,मेरे पास जो भी छोटा सा ही सही रोल आया है उसके लिए मुझे 100 ऑडिशन से गुजरना पड़ता था. बॉलीवुड में शुरुआत से पहले मैंने 12 सालों तक संघर्ष किया है, और ये खूबसूरत नहीं था ये बस संघर्ष था.आगे अभिनेता ने कहा कि ‘मैंने वॉचमैन से ‘वॉच मी’ मैन तक का सफ़र तय किया है.
https://www.instagram.com/p/Bu_VkmCHK90/?utm_source=ig_web_copy_link
आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की लेटेस्ट रिलीज़ मूवी ‘फोटोग्राफ’ आज ही बड़े पर्दे पर दस्तक दी है.