अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केसरी' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 21 मार्च को रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले आज फिल्म का एक सॉन्ग 'तेरी मिट्टी' लॉन्च किया गया. इस सॉन्ग लॉन्चिंग इवेंट के मौके पर फिल्म के लीड स्टार अक्षय कुमार के साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर्स और फिल्ममेकर करण जौहर और सुनीर खेत्रपाल मौजूद थे.
https://twitter.com/PeepingMoon/status/1106494593313312768
इस मौके पर अक्षय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि हर माता-पिता अपने बच्चों को इस फिल्म को ज़रूर दिखाएं जिससे देश के इन सच्चे सपूतों के बलिदान की कहानी आज के जनरेशन को पता चल सके.
https://twitter.com/PeepingMoon/status/1106509233044873216
बता दें कि, 1897 में हुई सारागढ़ी की इस लड़ाई में 21 सिख सैनिकों ने 10,000 से ज्यादा अफगानी सैनकों से लोहा लिया था. अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' इसी लड़ाई पर आधारित है.
https://twitter.com/PeepingMoon/status/1106487303629791233
सॉन्ग लांच के इवेंट के दौरान मीडिया से इंटरैक्ट करते हुए अक्षय ने कहा,'यह काफी दुःख की बात है कि अंग्रेज आज भी सारागढ़ी दिवास मनाते हैं जबकि हम देशवासियों ने इस बलिदान को भुला दिया है'.अक्षय आगे कहते हैं कि, 'यह सोचना भी कितना कठिन है कि कैसे 21 सिख सैनिकों ने एक किले में रहकर 10,000 अफगानों से लड़ाई लड़ी होगी, ख़ास तौर पर यह तब और भी मुश्किल हो जाता है जब आपको पता हो कि मौत आना तय है. बावजूद इसके अंतिम समय तक डटकर लड़ना बहादुरी की एक मिसाल है'.