By  
on  

करण जौहर बोले-'केसरी देखकर आप गर्व करेंगे कि ऐसे इंसान थे और आज भी हैं'

फिल्म 'केसरी' के लेटेस्ट सॉन्ग 'तेरी मिट्टी' के लॉन्च इवेंट में पहुंचे फिल्ममेकर करण जौहर ने इस अपकमिंग फिल्म को लेकर मीडिया से दिल खोलकर बातचीत की है. फिल्म 'केसरी' को करण जौहर, अपूर्व मेहता, अरूणा भाटिया और हीरू जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है. फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार में है. फिल्‍म 1897 की सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है.

https://twitter.com/PeepingMoon/status/1106560737055571968

इवेंट में लॉन्च पर पहुंचे करण से मीडिया ने पूछा कि क्या पुलवामा अटैक के बाद आ रही इस फिल्म से क्या आम हिन्दुस्तानी खुद को रिलेट कर पायेगा ?. इसके जवाब में करण ने कहा कि,'केसरी देखकर आप गर्व करेंगे कि ऐसे इंसान थे और आज भी हैं'. करण आगे कहते हैं कि यह फिल्म भारत देश की मिट्टी से बनी है, इस फिल्म का दिल बहुत बड़ा है, लोगों ने इस देश के लिए अपनी जान तक कुर्बान की है, यदि यह कनेक्शन आपके दिल में है तो आपको किसी भी माहौल में यह पिक्चर रिलेट कर पायेगी'.

गौरतलब है कि, केसरी में अक्षय कुमार के किरदार का नाम हवलदार ईशर सिंह है. यह फिल्म सिख और अफगानियों के बीच लड़े गए युद्ध पर बनाई गई है. 21 सिखों ने 10, 000 अफगानियों के खिलाफ युद्ध लड़ा था. सिख सैनिक इस युद्ध की याद में 12 सितम्बर को सारागढ़ी दिवस मनाते हैं.फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive