By  
on  

एक्टर मनोज बाजपेयी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री पुरस्कार से नवाज़ा

भारतीय हिंदी सिनेमा में मौजूदा दौर में अगर अभिनय की बात की जाएगी तो उसमे शिखर पर ही काबिज़ नज़र आएंगे अदाकार मनोज बाजपेयी, इस अभिनेता ने अपनी फिल्मों में जानदार एक्टिंग से सभी को हमेशा चकित किया है.

आपको बता दें कि इसी जिंदादिल अभिनय की वजह से आज अभिनेता मनोज बाजपेयी को फिल्म 'गली गुलियाँ' के लिए  भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से पद्मश्री पुरस्कार से नवाजे गये, बता दें कि हिंदी सिनेमा में मनोज बाजपेयी को दो दशक से ज्यादा का वक्त हो गया है.

https://twitter.com/ANI/status/1106786818706554880

इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि राष्ट्रिय पुरस्कार विजेता मनोज बाजपेयी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के हाथों ये सम्मान आज राष्ट्रपति भवन में दिया गया है, बता दें कि एएनआई ने अपने ट्विटर पर इस समारोह की तस्वीर भी साझा की है, जिसमे राष्ट्रपति एक्टर मनोज बाजपेयी को इस सम्मानित पुरस्कार से नवाजते हुए नज़र आ रहें हैं.

आपको बता दें कि पद्मा पुरस्कार भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाला बेहद ही गौरवशाली सम्मान के रूप में याद किया जाता है. अब अगर वर्क फ्रंट की बात की जाए तो अभिनेता मनोज बाजपेयी की बीते 1 मार्च को ही बड़े पर्दे पर फिल्म ‘सोन चिड़िया’ रिलीज़ हुई है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive