By  
on  

‘अब तो आदत सी हो गई है’ बॉलीवुड अवार्ड्स को लेकर कुछ इस तरह भड़के मनोज बाजपेयी

मौजूदा दौर में अगर हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं की बात होगी तो उसमे पहली कतार में नाम आएगा अभिनेता मनोज बाजपेयी का, जिनको इस फिल्म जगत में दो दशक से भी ज्यादा का वक्त हो गया है, इसी के साथ उन्होंने बॉलीवुड में कई बेहतरीन किरदार भी निभाये हैं.

आपको बता दें अभिनेता मनोज बाजपेयी को अभी हाल ही में राष्ट्रपति भवन में सर्वोच्च सम्मान में से एक पद्मश्री पुरस्कार से नवाज़ा गया है, ये सम्मान उनको फिल्म ‘गली गुलियां’ के लिए दिया गया है.

https://twitter.com/BajpayeeManoj/status/1105668458711261184

इसी के साथ आपको अवगत करा दें कि अभिनेता मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के मेनस्ट्रीम अवार्ड से कुछ नाराज़ से चल रहें हैं, इस नाराज़गी को उन्होंने सोशल मीडिया पर व्यक्त भी किया है, बता दें कि मनोज ने बुधवार को अपनी 2018 की फिल्म 'गली गुलियां' का एक पोस्टर ट्वीट किया और अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए लिखा कि, 'अब तो आदत पड़ती जा रही है ये  देखने की, कि मेरी जो भी फ़िल्में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत प्रशंसित हैं, उन्हें तथाकथित यहां के मुख्यधारा के पुरस्कारों की नामांकन सूची तक में जगह नहीं मिलती, पुरस्कार मिलने की तो बात ही छोड़िए, रचनात्मक खोज और शोषण जारी है, गली गुलियां.'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive