By  
on  

क्या सलमान-शाहरुख़-कटरीना उर्दू भाषा को प्रमोट करते हुए आने वाले हैं नज़र?

मौजूदा भारतीय केंद्र सरकार सलमान खान, शाहरुख़ खान और कटरीना कैफ के साथ और कुछ बॉलीवुड शख्सियतों को उर्दू भाषा को प्रमोट करने के लिए आगे लाने का विचार कर रही है, बता दें कि उर्दू के विकास के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद इस तरफ बड़ी भूमिका के तौर पर आना चाहता है.

आपको बता दें कि एक लीडिंग पोर्टल के अनुसार NCPUL को निजी उर्दू संस्थानों से काफी कड़ी चुनौती मिल रही है, इसलिए वो अब बॉलीवुड के इन बड़े सितारों को उर्दू भाषा को प्रमोट करने लिए आग्रह कर रहा है.

https://twitter.com/ShekharGupta/status/1107151544833601536

इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि इस मुहीम में जब सलमान खान और कटरीना कैफ का नाम आया तो ट्विटर में कई लोगों ने हसते हुए ट्वीट भी किये. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ‘हा हा हा सलमान खान और कटरीना कैफ..’

https://twitter.com/saif_sound/status/1107153541481799680

अकील अहमद  NCPUL  के डायरेक्टर ने पोर्टल से बात करते हुए कहा कि ‘काउंसिल अब उर्दू भाषा को प्रमोट करने के लिए और ज्यादा ध्यान लगाना चाहती है, इसीलिए अब इसके लिए जो भी सही कदम होगा उठाया जायेगा.’

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive