बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फ़िल्मी गलियारों से लेकर खबरों की दुनिया तक काफी चर्चा में रहतीं हैं, इस फ़िल्मी दुनिया में भी इस अभिनेत्री को दो दशक का समय हो गया है, लेकिन इस समय वो रियलिटी डांस शो सुपर डांसर को जज करने और सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस के वीडियो के लिए ज्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुईं हैं.
आपको बता दें कि फिक्की फ्रेम 2019 के पैनल से बात करते हुए अभिनेत्री ने अपने बॉलीवुड के सफ़र के बारे में भी बात की, इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में उनके टफ टाइम के बारे में भी बातचीत की है, बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं हमेशा सोचती हूं कि मैंने सही काम किया है, मैं काफी परिश्रमी भी हूं, मैं जब भी अपनी फ़िल्में देखती हूं तो सोफा में छुप जाती हूं, मेरे हिसाब से बिना फेल हुए सक्सेस भी नहीं आती है.’
https://www.instagram.com/p/BvCgHt1BKnl/?utm_source=ig_web_copy_link
आगे अभिनेत्री ने कहा कि ‘मुझे ऐसा भी लगता रहा है कि शायद लोगों ने मुझे एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में एक्सेप्ट नहीं किया, शायद मैं अच्छी एक्ट्रेस ना रही हूं क्यूंकि ‘फिर मिलेंगे’ और ‘धड़कन’ जैसी फिल्मों के बाद भी मुझे अवार्ड नहीं मिले.’
इसके साथ अभिनेत्री ने ये भी बताया कि इंटरनेशनल रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ को जीतना उनके करियर के लिए काफी अच्छा रहा. इस शो को उन्होंने क्यों किया इसके बारे में बोलते हुए अभिनेत्री ने कहा कि ‘जब ये शो मुझे ऑफर हुआ था तो मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन मुझे यहां से कुछ सेंस ऑफ़ रिजेक्शन जैसा महसूस हो रहा था इसलिए मैंने सोचा कुछ दिन बाहर काम करते हैं, उस शो के लिए वो लोग मुझे अच्छा खासा पेमेंट भी कर रहे थे तो मैंने सोचा कि कोशिश करके देखते हैं. मैं वहां भी रिजेक्ट होने के लिए तैयार होकर गयी थी, लेकिन हर हफ्ते मैं और मज़बूत होती चली गयी.’