बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक करण जौहर आगामी 17 अप्रैल को बड़े पर्दे पर सितारों से सजी हुई मूवी ‘कलंक’ लेकर आ रहें हैं, इस मूवी के पोस्टर्स से करण ने सोशल मीडिया और दर्शकों के दिलों में फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ा दी है. अब इस फिल्म का पहला गाना ‘घर मोरे परदेसिया’ जारी किया गया है.
आपको बता दें कि इस आने वाली फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट के साथ संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर जैसे मंझे हुए कलाकार भी नज़र आने वाले हैं. अब इस पहले गाने के टीजर के बाद दर्शकों के अन्दर इस फिल्म के गाने का इंतज़ार और बढ़ने ही वाला है.
'कलंक ' की कहानी 1945 की है, जब भारत अंग्रेजों के अधीन था. फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित है. फिल्म में माधुरी दीक्षित बहार बेगम, संजय दत्त बलराज चौधरी, आलिया भट्ट रूप, सोनाक्षी सिन्हा सत्य चौधरी, वरुण धवन जफर और आदित्य रॉय कपूर देव चौधरी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का सेट बहुत ही भव्य है और हालांकि टीजर में कहानी काफी उलझी हुई नजर आ रही है लेकिन करण जौहर ने फिल्म के सेट पर भरपूर पैसा लगाया है.
आपको बता दें कि इस गाने की शुरुआत ही माधुरी दीक्षित ये गाते हुए करती हैं कि 'रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाए' इसके साथ वरुण धवन गाने की शुरुआत में ही नज़र आते हैं, आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित इस फिल्म के पहले गाने में दर्शकों को अपनी और पिरोने में कायम रहीं हैं. गाने की भव्यता उसकी संजीदगी को बयां करने के लिए काफी है.
फिल्म 'कलंक' से इस दिल को छू लेने वाले गाने पर एक नज़र आपकी भी पड़नी तो बनती है.
https://www.youtube.com/watch?v=Fdk3brbEkPw