बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन फिल्म ‘तानाजी’ के बाद एक बायोपिक में नज़र आने वाले हैं, ये बायोपिक होगी सैय्यद अब्दुल रहीम के ऊपर, इस फिल्म का निर्देशन फिल्म ‘बधाई हो’ के निर्देशक अमित शर्मा करने वाले हैं, बता दें कि ये फिल्म जून के महीने में फ्लोर में चली जाएगी, बता दें कि सैय्यद अब्दुल रहीम भारतीय फुटबाल टीम के प्रखर कोच रहें हैं.
आपको बता दें बोनी कपूर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहें हैं आकाश चावला और अरुन्वा जॉय सेनगुप्ता के साथ मिलकर, फिल्म को लेकर लीडिंग डेली से बोनी कपूर ने कहा कि ‘शुरूआती दौर में हम भारत के शहरों में ही शूटिंग करेंगे, हम अक्टूबर तक शूटिंग ख़त्म करने की कोशिश करेंगे, हम 2020 में इस फिल्म को रिलीज़ करने के बारे में सोच रहें हैं.’
https://www.instagram.com/p/BGUPkLWqT1l/?utm_source=ig_web_copy_link
इसके साथ ही आपको बता दें कि सैय्यद अब्दुल रहीम के ही मार्गदर्शन में भारतीय फुटबाल टीम ने एशियन गेम्स में 1962 में उस वक्त की बेस्ट टीम साउथ अफ्रीका को हराकर गोल्ड मेडल जीता था, यह वही दौर था जब इंडिया को फुटबॉल में तमाम सफलताएं मिली थीं,इसके बाद भारत को 'एशिया के ब्राजील' के खिताब से भी नवाजा गया था.
अब जब इस आने वाली बायोपिक में अजय देवगन काम कर रहें हैं तो उनके फैंस की उम्मीदें भी इस फिल्म को लेकर बढ़ ही जातीं हैं.