By  
on  

‘ये कहानी सबके दिल के करीब होनी चाहिए’ ‘केसरी’ के बारे में अक्षय कुमार ने कही ये बात

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार बहुत जल्द होली के मौके पर बड़े पर्दे पर एक शौर्य गाथा लेकर आने वाले हैं, इस शौर्य गाथा को उन्होंने के एक फिल्म के रूप में फिल्माया है जिसका नाम है ‘केसरी’, इस फिल्म के ट्रेलर और गाने ने लोगों के दिलों में राज़ करने की शुरुआत कर दी है, अब दर्शकों को बेसब्री से फिल्म का भी इंतज़ार है.

आपको बता दें कि इस फिल्म में 21 ऐसे सिख जवानों की कहानी है जो 10 हजार अफगान लड़ाकों से युद्ध करते हैं.  फिल्म ‘केसरी’ के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा है कि ‘जिस युद्ध को गूगल ने 5 अब तक के सबसे बहादुरी से लड़े युद्ध में शामिल किया है, ब्रिटेन में सारागढ़ी डे मनाया जाता है, वहीं यहां हमारे बच्चों के इस युद्ध के बारे में नहीं पता है, जिस युद्ध में 21 लोगों ने 10000 की फौज से सामना किया था, ये जानते हुए कि वो मर जायेंगे, फिर भी 900 दुश्मनों को मारा भी था,हम गढ़ी हुई कहानी 300 देखकर बहुत खुश होते हैं, ये तो हमारे वीर जवान की सच्ची बहादुरी है.’

आगे अभिनेता ने कहा कि ‘ये कहानी सबके दिल के पास होनी चाहिए, आश्चर्य है कि हमारी इतिहास की किताबों में भी ये नहीं है.’ इसके साथ ही अक्षय कुमार को ये उम्मीद है कि इस फिल्म के बाद इस चैप्टर को इतिहास की किताबों में जगह मिलेगी.

आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी मुख्य किरदार में नज़र आ रहीं हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive