By  
on  

होली पर रिलीज होगीअक्षय-परिणीति की ‘केसरी’, पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

भारतीय हिंदी सिनेमा के मौजूदा दौर के सुपरस्टार्स में से एक अक्षय कुमार ‘होली’ के त्यौहार के शुभअवसर पर बड़े पर्दे पर बड़ी फिल्म ‘केसरी’ के रूप में लेकर आ रहें हैं. इस पीरियड ड्रामा मूवी को निर्देशक अनुराग सिंह ने निर्देशित किया है.

इस रवानियत से भरे हिंदी सिनेमा में जब अक्षय कुमार की केसरी रिलीज़ होगी,उसके बाद से ही फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के दौर की भी शुरुआत हो जाएगी, आज के समय में 50 से 75 प्रतिशत तक बिग टिकट मूवी अपना पैसा सेटेलाइट,डिजिटल और म्यूजिक राइट्स  से निकाल लेती है.

अक्षय कुमार की इस आने वाली फिल्म में 1897 में लड़ा गया ‘बैटल ऑफ़ सारागढ़ी’ की शौर्यगाथा को दिखाया गया है, कि कैसे वीर जवान 21 सिख ने 10000 अफगानियो का सामना किया था और वीरता का एक नया पर्याय लिखा था.

अब अगर बिजनेस पॉइंट ऑफ़ व्यू से देखा जाए तो ये आने वाली फिल्म बिलकुल सही समय में रिलीज़ हो रही है,’होली’ होने के कारण फिल्म के बिजनेस में 20 प्रतिशत का इजाफा होने की सम्भावना तो है, इसके साथ इस फिल्म को 4 दिन का वीक एंड भी मिलने वाला है,इसके साथ ही फिल्म ‘केसरी’ एक तरह से बिग बजट सोलो रिलीज़ ही होने वाली है.

इसके पहले अक्षय कुमार की तीन फिल्मों ने पहले दिन 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है, जो हैं गोल्ड 25.25 करोड़, सिंह इज ब्लिंग 20.67 करोड़, और 2.0 हिंदी 20.25 करोड़.

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘केसरी’ होली के दिन तो रिलीज़ हो रही है लेकिन होली में बॉक्स ऑफिस पर ईद,दिवाली और क्रिसमस की तरह कलेक्शन नही रहता है, इस लिए ये उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म ‘केसरी’ पहले दिन 20 करोड़ से तो ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी,इसका कलेक्शन 20-22 करोड़ फर्स्ट डे का रह सकता है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive