बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने 19 मार्च को मुंबई में 'जी सिने अवार्ड' समारोह में बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवार्ड जीता है. जबकि रणबीर ने राजकुमार हिरानी की 'संजू' में संजय दत्त की भूमिका के लिए अवार्ड जीता है, वहीं दीपिका पादुकोण ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के लिए अवार्ड जीता.
शीर्ष सम्मानों के अलावा, आयुष्मान खुराना की 'अंधाधुन' ने कई अवार्ड्स जीते जैसे बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर अवार्ड. इसके अलावा आयुष्मान खुराना ने अंधाधुन, बधाई हो जैसी अपनी फिल्मों के लिए एक्स्ट्राऑर्डिनरी फॉर्मल ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता.
इन सबके अलावा जान्हवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' और ईशान खट्टर ने फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड' के लिए बेस्ट डेब्यूट का अवॉर्ड अपने नाम किया. वहीं दूसरी तरफ फिल्म 'जीरो' के लिए कैटरीना कैफ और फिल्म संजू के लिए विकी कौशल ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड जीता.
हेमा मालिनी को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड.
यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट:
बेस्ट बीएफ एक्स: जीरो
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: तुंबाड
बेस्ट एक्शन अवॉर्ड: बागी 2
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: पद्मावत
बेस्ट एडिटिंग: अंधाधुन
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर: अंधाधुन
बेस्ट साउंड डिजाइन: पद्मावत
बेस्ट डायलॉग: स्त्री
बेस्ट राइटर: अंधाधुन
बेस्ट कोरियोग्राफर: घूमर पद्मावत
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर: अमर कौशिक स्त्री
बेस्ट एक्स्ट्राऑर्डिनरी कपल: नीना गुप्ता गजराज राव बधाई हो
बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल: तब्बू अंधाधुन
बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल: कार्तिक आर्यन सोनू के टीटू की स्वीटी
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल: विभा सर्राफ और हर्षदीप कौर दिलबरो राजी
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल: यासर देसाई नैनो ने बांधी गोल्ड
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: हेमा मालिनी
बेस्ट डेब्यू मेल: ईशान खट्टर बियॉन्ड क्लाउड्स
बेस्ट डेब्यू फीमेल: जानवी कपूर धड़क
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: कैटरीना कैफ जीरो
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: विकी कौशल संजू
एक्स्ट्राऑर्डिनरी परफॉरमेंस ऑफ द ईयर: आसमान खुराना बधाई हो और अंधाधुन बेस्ट एक्टर मेल: रणबीर कपूर संजू
एक्स्ट्राऑर्डिनरी आईकॉन फॉर सोशल चेंज: सोनम कपूर
बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल: दीपिका पादुकोण पद्मावत