भारतीय हिंदी सिनेमा में अगर मौजूदा दौर के सबसे बड़े सितारों की बात होगी तो उसमे पहली फेहरिश्त में नाम आएगा बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान का, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक से एक बड़ी फ़िल्में दी हैं, इन सबके साथ सलमान खान प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभाते हैं, अभी अपने प्रोडक्शन के तहत फिल्म ‘नोटबुक’ से वो दो नए चेहरों को बॉलीवुड से रूबरू करवाने जा रहें हैं.
आपको बता दें कि सलमान खान की अगर कम चलने वाली फिल्मों की बात की जाए तो उसमे एक फिल्म है ‘ट्यूबलाइट’, इसके बारे में सलमान खान ने एक लीडिंग मीडिया डेली से बात करते हुए कहा कि ‘ईद के समय रिलीज़ हुई मूवी को लोग चिल करते हुए देखने जाते हैं, सब खश होना चाहते हैं, पर जब लोगों ने ‘ट्यूबलाइट’ देखी तो रोते हुए बाहर निकले, मेरे हिसाब से इस फिल्म को ईद में रिलीज़ नही करना चाहिए था, ये आम शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली मूवी थी.’
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ 23 जून 2017 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ की गयी थी. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था, इसमें सलमान खान के साथ सोहेल खान ने भी मुख्य भूमिका निभायी थी.
https://www.instagram.com/p/BtFgmPGFVCh/?utm_source=ig_web_copy_link